Indian Origin Athletes In Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत अपने 117 एथलीटों को भेज रहा है. इन एथलीटों के कंधे पर भारत को अधिक से अधिक मेडल दिलाने की जिम्मेदारी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं इस मेगा इवेंट में भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी अमेरिका के अलावा कनाडा, फ्रांस और सिंगापुर का हिस्सा होंगे. दरअसल, भारतीय मूल के 2 एथलीट अमेरिका के लिए मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा 1-1 भारतीय मूल के एथलीट फ्रांस, कनाडा और सिंगापुर के लिए मैदान में होंगे. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन 5 भारतीय मूल के एथलीटों पर जो पेरिस ओलंपिक में अन्य देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस फेहरिस्त में पहला नाम 40 वर्षीय राजीव राम का है. राजीव राम का जन्म अमेरिका के डेनवर में हुआ, लेकिन माता-पिता बैंगलोर के रहने वाले हैं. राजीव राम टेनिस में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब तक राजीव राम ने 4 पुरूष युगल के अलावा 1 मिक्स डबल्स समेत ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किया है. राजीव राम ने वीनस विलियम्स के साथ मिलकर रियो ओलंपिक्स 2016 में डबल्स टाइटल जीता था. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरा नाम पृथका पावड़े का है... पृथका पावड़े के पिता का जन्म भारत के पुडुचेरी में हुआ, वह यहीं पले बढ़े, लेकिन शादी के बाद 2003 में पेरिस चले गए. पेरिस में ही पृथका पावड़े का जन्म हुआ. अब पृथका पावड़े फ्रांस के लिए टेबल टेनिस खेलती हैं.
इसके अलावा भारतीय मूल की कनक झा टेबल टेनिस में अमेरिका के लिए खेलती नजर आएंगी. कनक झा की मां मुंबई जबकि पिता कोलकाता से हैं, लेकिन बाद में दोनों कपल अमेरिका में शिफ्ट हो गए. कनक झा अमेरिका में नेशनल लेवल पर कई टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है. साथ ही सिंगापुर की स्प्रिंट क्वीन के नाम से मशहूर वेरोनिका शांति परेरा की जड़े भारत के केरल राज्य से जुड़ी हैं. दरअसल, वेरोनिका शांति परेरा के दादा नौकरी मिलने के बाद सिंगापुर में ही बस गए. इस बार में पेरिस ओलंपिक में वेरोनिका शांति परेरा सिंगापुर के 2 ध्वजवाहकों में 1 होंगी. वहीं, भारतीय मूल के अमरवीर धेसी रेसलिंग में कनाडा के लिए रिंग में नजर आएंगे. अमरवीर धेसी के पिता मूलतः भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-