Amit Saroha Paralympian: भारत के पैरालिंपियन, अमित सरोहा, पिछले 15 वर्षों से भारत और विशेष रूप से हरियाणा में पैरा-स्पोर्ट्स के पथप्रदर्शक रहे हैं. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों और अन्य प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में कई पदक जीते हैं. उन्होंने 2023 पैरा एशियाई खेलों में एक और पदक जीता था और यह उनका 5वां पैरा एशियाई खेलों का पदक था, जो उन्हें पैरा एशियाई खेलों में भारत का सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला एथलीट बनाता है. अब अमित सरोहा ने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपनी कोर टीम को दिया है जिसमें उनके एस्कॉर्ट देवेन्द्र और कोच मोनू शामिल हैं. अब गुरुवार, 13 जून को अमित ने देवेन्द्र और मोनू को सम्मानित करने के लिए उन्हें दस-दस लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है. इससे पूर्व 2021 में भी वो देवेन्द्र और मोनू को 25-25 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित कर चुके हैं.
अमित सरोहा ने कहा, "मेरी सफलता और मेरा स्वास्थ्य, सभी दवेंद्र और मोनू के प्रयासों का परिणाम है. मैं उनके समर्थन के बिना अपने करियर की कल्पना भी नहीं कर सकता. उन्होंने मेरे लिए जो किया है मैं उसकी भरपाई नहीं कर सकता. हालांकि कोच को अब पुरस्कार दिए जाते हैं लेकिन एस्कॉर्ट के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. हमारे जैसे पैरा-एथलीटों के लिए कोर टीम का समर्थन बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि ये हमें न केवल प्रतिस्पर्धा के लिए बल्कि अन्य दैनिक गतिविधियों और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं. वे मुझे नहाने, खाना खाने, कुर्सी पर चढ़ने/उतरने और ऐसे कई अन्य कामों में मदद कर रहे हैं."
देवेन्द्र और मोनू, अमित सरोहा के पैरा स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत से ही उनके साथ हैं. रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद अमित के जीवन की राह कठिन हो गई थी, लेकिन हार मानने के बजाय उन्होंने अपने जीवन को नया आवाम देने के लिए पैरा स्पोर्ट्स की राह चुनी. वे पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारत के पहले एथलीट क्वाड्रिप्लेजिया थे. चोट लगने से पहले वह राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी रहे। अमित के शब्द बताते हैं कि वे अपनी सफलता का श्रेय पूर्ण रूप से देवेन्द्र और मोनू को देते हैं. इसी के चलते उन्होंने 13 जून 2024 को सोनीपत में आयोजित एक समारोह में उन दोनों को 10 लाख रुपये के चेक से फिर से सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें:
WRIDDHIMAN SAHA BMW CAR: साहा ने मोटी रकम खर्च कर खरीदी कार, फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश