Asian Games 2023: भारत को लॉन्ग जंप और 4x400 मीटर रेस में मिला सिल्वर, पदकों की संख्या हुई 60
Asian Games Medal Tally: भारत को मिला 4x400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. लेकिन रेफरी ने श्रीलंका को डिसक्वालीफाई कर दिया. जिसके बाद भारत का ब्रॉन्ज सिल्वर में अपग्रेड हो गया.
![Asian Games 2023: भारत को लॉन्ग जंप और 4x400 मीटर रेस में मिला सिल्वर, पदकों की संख्या हुई 60 Indian Players At Asian Games Here Know Latest medal tally and sports news Asian Games 2023: भारत को लॉन्ग जंप और 4x400 मीटर रेस में मिला सिल्वर, पदकों की संख्या हुई 60](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/6d40ff9f75a3c50383315c3073017ed71696255296276428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asian Games Update: अब तक एशियन गेम्स में भारत 60 मेडल जीत चुका है. भारतीय खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड मेडल के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. हालांकि, अब भी भारत मेडल टेली में चौथे नंबर पर बना हुआ है. भारत ने 4x400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता. दरअसल, भारत को मिला 4x400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. लेकिन रेफरी ने श्रीलंका को डिसक्वालीफाई कर दिया. जिसके बाद भारत का ब्रॉन्ज सिल्वर में अपग्रेड हो गया.
एथलीट एनसी सोजन ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता
4 x 400 मीटर रेस में मिक्स्ड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन को तीसरा स्थान मिला था, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया. श्रीलंकाई टीम के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारत का ब्रॉन्ज मेडल सिल्वर मेडल में तब्दील हो गया. वहीं, इससे पहले भारतीय वीमेंस एथलीट एनसी सोजन ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता. एनसी सोजन ने 6.63 मीटर दूर छलांग लगाकर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया.
🥈it is for the the Indian 4X400 m Mixed Relay Team at #AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023
The quartet of Muhammed Ajmal, Ramraj Vithya, Ramesh Rajesh & #KheloIndia Athlete Venkatesan Subha clocked a new National Record timing of 3:14.34 to grab the🥈
Many congratulations to the team! Well… pic.twitter.com/KVcC6b4kR0
भारतीय हॉकी टीम बांग्लादेश को 12-0 से हराया
वहीं, इससे पहले भारतीय हॉकी टीम बांग्लादेश को 12-0 से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते. भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलने मंगलवार को मैदान पर उतेरगी. सेमीफाइनल में भारतीय टीम के सामने मेजबान चीन की चुनौती हो सकती है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच खेलने उतेरगी. भारतीय क्रिकेट टीम के सामने पहले मुकाबले में नेपाल की चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें-
ODI World Cup 2023: विश्व कप में शुभमन गिल भारत के लिए क्यों होंगे बेस्ट ओपनर, आंकड़ों ने दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)