IPL Auction 2020: कोलकाता में 19 दिसंबर को लगेगी बोली, जानें- किस टीम के पास कितना पैसा है
आईपीएल सीजन 13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में होगी. 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में सभी टीमें अच्छे प्लेयर्स को लेकर अपनी टीम को मजबूत बनाना चाहेगी.
![IPL Auction 2020: कोलकाता में 19 दिसंबर को लगेगी बोली, जानें- किस टीम के पास कितना पैसा है Indian Premier League 2020- Auction to be held in Kolkata on 19 December IPL Auction 2020: कोलकाता में 19 दिसंबर को लगेगी बोली, जानें- किस टीम के पास कितना पैसा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/01122527/IPL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली इस बार कोलकाता में 19 दिसंबर को लगेगी. नीलामी से पहले 14 नवंबर तक टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं. बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम अभी तक सबसे अधिक बेंगलुरू में हुआ था, लेकिन पिछली बार नीलामी की प्रक्रिया जयपुर में हुई थी.
2021 में होने वाली मेगा नीलामी से पहले टीमें कोलकाता में होने वाली नीलामी में एक मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगी. आईपीएल के 13वें सीजन में टीमों को नीलामी के लिए 85 करोड़ रुपए दिए गए हैं जबकि पिछले सीजन में यह 82 करोड़ रुपए था.
इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे अधिक पैसा दिल्ली कैपिटल्स के पास होगा. इस टीम के पास पिछली नीलामी से 8.2 करोड़ रुपए की राशि है. दिल्ली के बाद सबसे अधिक राशि (7.15 करोड़) राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास बची है.
इन दोनों टीमों के अलावा कोलकाता नाइडर्स के पास 6.05 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3.7 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 3.2 करोड़ रुपए की राशि बची हुई है. आईपीएल की तमाम टीमों में सबसे कम राशि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.8 करोड़ की बची हुई है.
बता दें कि आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एक रन से चेन्नई को हराया था.
यह भी पढ़ें-
हरभजन के बहाने युवी ने ली टीम इंडिया की चुटकी, कहा- इन्हें नंबर 4 की जरूरत नहीं
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री लगातार 11वें महीने गिरी, सितंबर में 27 फीसद की गिरावट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)