Commonwealth Games 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल ने जीता कांस्य पदक, इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराया
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के James Willstrop को हराकर कांस्य पदक जीता. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सिंगल मैचों में भारत का यह पहला पदक है.
![Commonwealth Games 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल ने जीता कांस्य पदक, इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराया Indian squash player Saurav Ghosal won the bronze medal in the Commonwealth Games 2022 by defeating James Willstrop of England Commonwealth Games 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल ने जीता कांस्य पदक, इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/2fe74712795090c098ee58167763e34c1659549783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saurav Ghosal: भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारत के सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप (James Willstrop) को हराकर पुरुष एकल स्क्वैश (Men's singles squash) में कांस्य पदक जीता. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सिंगल मैचों में भारत का यह पहला पदक है.
मेजबान खिलाड़ी पर घोषाल की आसान जीत
दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने मेजबान देश के दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 11-6, 11-1, 11-4 से आसान जीत दर्ज की. राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश एकल स्पर्धा में भारत का यह पहला पदक है. घोषाल का राष्ट्रमंडल खेलों में यह दूसरा पदक है. उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था.
शुरुआत से ही बना रहा घोषाल का दबदबा
घोषाल ने विल्सट्रॉप के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा बनाया और इंग्लैंड के खिलाड़ी के पास उनके खेल का कोई जवाब नहीं था. दरअसल, विल्सट्रॉप ने पहले गेम में घोषाल को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें अंक बनाने के अधिक मौके नहीं दिए. दूसरे गेम में तो विल्सट्रॉप की भूमिका सिर्फ एक दर्शक जैसी रही और मेजबान देश का खिलाड़ी पूरे गेम में सिर्फ एक ही अंक जुटा पाया. तीसरे गेम में भी स्थिति में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला और घोषाल ने दबदबा कायम रखते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
INDW vs BAW: बारबाडोस ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें भारत की प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS Series Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तारीखों का एलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)