World Boxing Championships में भारत का एक और मेडल हुआ पक्का, सेमीफाइनल में पहुंची निखत जरीन
World Boxing Championships: भारत की दिग्गज बॉक्सर निखत जरीन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने थाईलैंड की चूथामत रकसत को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
Nikhat Zareen: नई दिल्ली में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मुकाबले जारी हैं. वहीं, भारत के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत की दिग्गज बॉक्सर निखत जरीन का शानदार प्रदर्शन जारी है. निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एक और मेडल पक्का कर लिया है. वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. बुधवार को निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में थाईलैंड की चूथामत रकसत को हराया. इस तरह वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची निखत जरीन
थाईलैंड की चूथामत रकसत 2 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, लेकिन अब निखत जरीन ने इस खिलाड़ी को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बहरहाल, निखत जरीन के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो निखत जरीन ने थाईलैंड की चूथामत रकसत को 5-2 से हराया. इससे पहले मुकाबले में भी निखत जरीन चूथामत रकसत को हरा चुकी हैं. पिछले मैच में निखत जरीन ने चूथामत रकसत को 3-2 से हराया था.
Nikhat continues to shine 💪🥊
— Boxing Federation (@BFI_official) March 22, 2023
3️⃣rd medal assured for 🇮🇳 🤩
Don't miss the action, book your tickets now 🔗:https://t.co/k8OoHXoAr8@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI @paytminsider @nikhat_zareen pic.twitter.com/EnOshMDyUH
ऐसा रहा है निखत जरीन का करियर
गौरतलब है कि भारतीय बॉक्सर निखत जरीन का करियर शानदार रहा है. इस दिग्गज बॉक्सर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. निखत जरीन ने यह मेडल 50 किलोग्राम भार वर्ग में जीता था. वहीं, यह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन इंस्ताबुल में किया था. निखत जरीन के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस इस खिलाड़ी की तुलना मैरी कॉम से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-