Neeraj Chopra Gold In Paavo Nurmi Games: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक से पहले ज़बरदस्त फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया. स्टार भाला फेंक खिलाड़ी ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया. फिनलैंड के तुर्कू में हुए पावो नूरमी गेम्स में नीरज ने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने तीसरे प्रयास में अपना बेस्ट थ्रो फेंका. नीरज ने दिखा दिया कि ओलंपिक से पहले उनके पास अच्छी फॉर्म है.
टूर्नामेंट में फिनलैंड के टोनी केरेनन दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 84.19 मीटर का थ्रो कर सिल्वर अपने नाम किया. वहीं फिनलैंड के ही ओलिवर हेंलैंडर ने 83.96 मीटर का थ्रो कर तीसरे नंबर का स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
बता दें कि नीरज अच्छी शुरुआत करने के बाद पिछड़ गए थे. उन्होंने पहले प्रयास में 83.62 का थ्रो फेंका. इसके बाद दूसरे प्रयास में वह 83.45 मीटर का ही थ्रो फेंक सके और ओलिवर हेंलैंडर से पिछड़ गए. ओलिवर ने अपने दूसरे प्रयास में 83.96 का थ्रो कर दिया था. फिर नीरज तीसरे प्रयास में उनके आगे निकले और वही उनका बेस्ट थ्रो भी साबित हुआ. भारतीय स्टार 8 भाला फेंक खिलाड़ियों में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने थ्रो करते हुए 85 मीटर का आंकड़ा पार किया.
तीसरे थ्रो के बाद नीरज के बाकी थ्रो काफी कमजोर रहे. चौथे प्रयास में वह 82.21 मीटर दूर ही भाला फेंक सके. हालांकि उन्होंने तीसरे थ्रो के साथ बढ़त हासिल कर ली थी. चौथे के बाद नीरज का पांचवां प्रयास फाउल हो गया. फिर इसके बाद छठे और आखिरी प्रयास में नीरज 82.97 मीटर का थ्रो फेंका.
नीरज के सभी छह प्रयास
- पहला प्रयास: 83.62 मीटर
- दूसरा प्रयास: 83.45 मीटर
- तीसरा प्रयास: 85.97 मीटर
- चौथा प्रयास: 82.21 मीटर
- पांचवां प्रयास: फाउल
- छठा प्रयास: 82.97 मीटर
सभी 8 खिलाड़ियों के बेस्ट थ्रो
- नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.36 मीटर
- टोनी केरेनन (फिनलैंड)- 84.19 मीटर
- ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.96 मीटर
- एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 82.58 मीटर
- एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 82.19 मीटर
- केशोर्न वॉलकॉट (त्रिनिदाद)- 81.93 मीटर
- मैक्स डेहनिंग (जर्मनी)- 79.84 मीटर
- लस्सी एटेलेटालो (फिनलैंड).
ये भी पढे़ं...