WWE में पिछले दो हफ़्तों में भारतीय सुपरस्टार शैंकी (Shanky) ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. वो लगातार अपने डांस मूव्स से फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बार भी स्मैकडाउन के शो के दौरान वो डांस करते हुए नजर आए. इस दौरान उनका साथ समांता इर्विन ने दिया. 


मैच के दौरान ही करने लगे डांस 


दरअसल, स्मैकडाउन शो के दौरान जिंदर महल का मुकाबला हम्बर्टो से हुआ था. इस मैच के दौरान शैंकी बार-बार जिंदर महल को डांस करने के लिए कह रहे थे, हालांकि जिंदर महल बार-बार उन्हें मना कर रहे थे. जिसके बाद शैंकी खुद ही डांस करने लगे. इस वजह से एक समय जिंदर का ध्यान भी भटक या था और वो मैच भी हार गए थे लेकिन   शैंकी ने रेफरी को अपनी बातों में महल को एक बार फिर से इस मुकाबले में वापसी का मौका दिया. 


 


जिसके बाद महल ने कमबैक करते हुए हम्बर्टो के खिलाफ जीत दर्ज की. इस मुकाबले के खत्म होने के बाद शैंकी एक बार फिर से डांस करने लगे, जिस पर ‌जिंदर महल नाराज हो कर वापस लौट गए. उनके वापस जाने के बाद शैंकी का ध्यान रिंग अनाउंसर समांता इर्विन पर पड़ा और वो उनके साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. 


इससे पहले भी IC चैंपियन की गर्लफ्रेंड इर्विन ने पिछले हफ्ते भी शैंकी के साथ डांस किया था. इस बार भी वो ऐसा ही कर रही थी. वहीं, फैंस ने उनके डांस को काफी ज्यादा एन्जॉय किया और वो उन्हें लगातार चीयर कर रहे थे. 






यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि