CWG 2022: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, पूर्व चैंपियन मनिका बत्रा सिंगल्स में मेडल जीतने की रेस से बाहर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टेबल खिलाड़ी मनिका बत्रा सिंगल्स में मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं हैं.
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे हैं. भारत की मेडल टैली लगातार बढ़ रही है, लेकिन इस बीच भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा सिंगल और डबल दोनों कैटेगरी से बाहर हो गई हैं. हालांकि, वीमेंस डबल में वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं, जहां मेडल की उम्मीदें बरकरार हैं. इससे पहले मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में दिखा था मनिका का जादू
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में मनिका बत्रा 2 गोल्ड मेडल समेत कुल 4 मेडल जीती थीं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आयोजन गोल्ड कोस्ट में हुआ था, लेकिन मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में वह अपने कारनामे को दोहराने में नाकामयाब रहीं. दरअसल, मनिका बत्रा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला टीम चैम्पियनशिप सहित चार कैटेगरी में भाग ले रही थीं. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 2018 में गोल्ड कोस्ट में फाइनल में सिंगापुर को हराया था.
मलेशिया की कैरन लिन से हारीं मनिका बत्रा
बहरहाल, मलेशिया की कैरन लिन के खिलाफ मनिका बत्रा हारकर बाहर हो गईं. भारतीय खिलाड़ी को इस मैच में 11-8, 11-3, 11-9 से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस मैच के दौरान मनिका अपने बेहतर फॉर्म के लिए संघर्ष करतीं दिखी. नतीजतन, भारतीय खिलाड़ी को मैच में हार का सामना करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि मनिका बत्रा मेडल जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रहीं थी.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल भी फाइनल में पहुंचे, जाम्बिया के बॉक्सर को दी एकतरफा शिकस्त
CWG 2022: बॉक्सिंग में जैस्मिन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 30वां पदक