Achanta Sharath Kamal Record: भारतीय टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल का 40 साल की उम्र में भी जलवा बरकरार है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अचंता शरत कमल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दरअसल, अचंता शरत कमल ने सबसे पहले साल 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इस तरह वह अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 7 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अचंता शरत कमल जब साल 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे, उस वक्त उनकी उम्र 24 साल थी.
कॉमनवेल्थ गेम्स में अचंता शरत कमल का 7वां गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2006, 2010, 2014 और 2018 में मेडल अपने नाम कर चुके हैं. गौरतलब है कि भारतीय स्टार ने फाइनल मैच में लियाम पिचफोर्ड को हराया. इस तरह अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 21 हो गई है. वहीं, मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर है. बहरहाल, अचंता शरत कमल ने 40 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने भी अपने नाम किया गोल्ड
वहीं, इससे पहले भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिंधू ने बैडमिंटन विमेन्स के सिंगल्स मुकाबले में कनाडा की मिशेली ली को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. सिंधु ने इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इसे बरकरार रखा और गोल्ड अपने नाम किया. इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने जी योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से मात दी.
ये भी पढ़ें-