ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टी-20 टीम में
IND vs AUS: भारतीय टीम के चयनकर्तायों ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है.
IND vs AUS: भारतीय टीम के चयनकर्तायों ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का चयन किया. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए टीम चुनी गई. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलेगी. टी-20 टीम से कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है. हालांकि कुलदीप को वनडे टीम में मौका दिया गया है. आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी 20 टीम में जगह मिली है.
टी-20 टीम कुछ ऐसी है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहार, और वरुण चक्रवर्ती
वनडे के सीरीज के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर
4 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान) , हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज
टीम के दो चोटिल खिलाड़ी इशांत शर्मा और रोहित शर्मा को अगले कुछ दिनों तक मॉनिटर किया जाएगा और दौरे से पहले ये दो खिलाड़ी अगर फिट हो जाते है तो वो टीम के साथ बाद में जुड़ेंगे.