नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है. वहीं, रोहित शर्मा जो इस वक्त शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. साथ ही मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया है.


5 महीने बाद जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए खेलेंगे. बुमराह को कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर था, जिस कारण वह क्रिकेट से दूर रहे. वहीं श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में शिखर धवन की वापसी हुई है. धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे.


सीमित ओवरों के प्रारूप में विंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद, भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला गुवाहाटी में पांच जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा टी 20 मुकाबला 7 और 10 जनवरी को खेला गया. इसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. बाकी दो मैच 17 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे. मुकाबले से पहले जानिए भारतीय टीम के चयनित खिलाड़ियों के नाम और मैच का फुल शेड्यूल.


भारत टीम (श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर , मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन.

भारत टीम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.


Full schedule of India Matches in January 2020 - ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल 2020


5 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी-20I (गुवाहाटी)


7 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20I (इंदौर)


9 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी-20I (पुणे)


14 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)


17 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)


19 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)


श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम