India vs West indies 3rd T20 Kolkata: तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे भारतीय टीम आज सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बेंच स्ट्रैंथ आजमाते हुए टीम में कई एक्सपेरिमेंट कर सकती है. विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का आराम दिया गया है. ऐसे में भारत आज श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को आज प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व में अब आठ महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट नए विकल्पों को आजमाकर बेंच स्ट्रैंथ मजबूत करने की कोशिश करेगी.
पहला एक्सपेरिमेंट ओपनर के लिए
टीम सबसे पहले ओपनिंग स्लॉट में विकल्प देखेगी. रोहित शर्मा और के.एल. राहुल के अलावा अभी तक के 2 मैचों में इशान किशन को मौका दिया गया था, लेकिन वह अभी तक रंग में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में टीम आज रुतुराज को ओपनिंग में ट्राई करके एक विकल्प देख सकती है.
मिडिल ऑर्डर में भी मौका
वहीं टीम इंडिया मध्यक्रम में भी विकल्प देखेगी. विराट कोहली रेस्ट पर हैं तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मिल सकती है. ऐसे में आज के मैच में श्रेयस का खेलना लगभग तय है.
फिनिशर की तलाश
आज टीम फिनिशर के रूप में दीपक हूड्डा को भी आजमा सकती है. दरअसल, दीपक ने वनडे में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था. ऐसे में टीम उन्हें टी-20 में भी आजमा सकती है. टीम को ऐसे फिनिशर की तलाश है जो तेजी से खेलते हुए फंसे हुए मैच को निकाल सके.
बॉलिंग को और धार देने की कोशिश
अभी तक के 2 मैचों में टीम की बॉलिंग अच्छी रही है. भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब देखना होगा कि रोहित मोहम्मद सिराज और आवेश खान को मौका देकर नया ऑप्शन तलाशेंगे या नहीं. बता दें कि इस बार आईपीएल में आवेश खान सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़ें