भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस दौरे को लेकर कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टूर पर कड़ी चुनौती मिलेगी.


गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा कठिन होती है. वे (स्टीव) स्मिथ और (डेविड) वार्नर के साथ काफी मजबूत होंगे. मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी बेहतर हो गए हैं. यहां भारतीय टीम के लिए परीक्षा होगी लेकिन वे जीतने में सक्षम हैं.'


एक खिलाड़ी के रूप में गांगुली ने तीन बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. 2003-04 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गांगुली टीम के कप्तान थे. उनकी अगुवाई में पहली बार भारतीय टीम सीरीज ऑस्ट्रेलिया में सीरीज ड्रॉ कराने में 1-1 से सफल रही. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 2018-19 में भारतीय टीम कोहली की अगुवाई में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी लेकिन उस समय कंगारू टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे.


रोहित-इशांत को मिल सकता है मौका


इस बार ऑस्ट्रेलिया में उसके सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं. गांगुली का मानना है कि सीरीज में दोनों टीमों के लिए फिफ्टी-फिफ्टी का चांस है. बोर्ड पर स्कोर टांगना महत्वपूर्ण होगा. पूर्व कप्तान ने कहा कि जो भी अच्छा बल्लेबाजी करेगा वह सीरीज जीतेगा. गांगुली ने कहा कि भारत के पास भी ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी पेस बैटरी है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीस सैनी है. यह एक अच्छा पैस अटैक है.


गांगुली ने कहा कि अगर रोहित शर्मा और इशांत शर्मा बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो जाते हैं तो टेस्ट टीम में उनकी अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने कहा, 'हम इशांत और रोहित की निगरानी कर रहे हैं. इशांत पूरी तरह से आउट नहीं हुए. वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. रोहित के लिए हम चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हो. अगर वह फिट है, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उसकी स्थिति पर फिर से विचार करेंगे.'


गांगुली ने कहा बॉयो बबल और क्वारंटाइन नियमों के बावजूद उन्हें बाद में भेजा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ानें हैं.  इशांत पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद आईपीएल से बाहर हो गए. रोहित अपने बाएं पैर की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन आईपीएल प्लेऑफ में उनके खेलने को लेकर मुंबई फ्रेंचाइजी को उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि क्या स्टार बल्लेबाज को आईपीएल से बाहर करने की सलाह दी जानी चाहिए, ताकि उनकी चोट न बढ़े? गांगुली ने कहा, हमने उन्हें खेलते नहीं देखा.


गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट का भविष्य


ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में रोशनी के तहत खेला जाएगा और गांगुली का मानना है कि पिंक-बॉल टेस्ट खेल का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट में आगे का रास्ता है. ऑस्ट्रेलिया दर्शकों के आने की अनुमति देगा. यह बहुत अच्छा होगा.'


गांगुली ने पिछले साल कोलकाता में भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत की थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद से आशंका थी. गांगुली कहते हैं, 'खिलाड़ियों को सफेद गेंद की आदत है और आखिरकार वे गुलाबी गेंद से भी ठीक हो जाएंगे. दिन के दूसरे सत्र में एक कठिन चरण होगा, लेकिन उन्हें इसकी आदत हो जाएगी. सफेद गेंद को भी शाम के समय देखना आसान नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को इसकी आदत हो गई है, हम यहां भी ऐसा ही देखेंगे.'


दौरे पर जा सकेंगे खिलाड़ियों के परिजन


टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी पर चिंता के सवाल पर गांगुली ने कहा कि एडिलेड मैदान में भारत को अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत ने पिछली सीरीज में एडिलेड में जीत हासिल की, जो पहला टेस्ट भी था. हमने 2003 में भी वहां जीत दर्ज की. भारत का एडिलेड में जीतने का इतिहास रहा है. और भारत एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के साथ जा रहा है.'


उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ी के परिवार उनके साथ जा सकेंगे. बॉयो बबल जैसी परिस्थितियों में इस बार खिलाड़ियों के परिवारों को अनुमति दी जाएगी. इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड बहुत सहयोगी रहा है.


अप्रैल-मई में भारत में होगा आईपीएल का आयोजन


सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत में घरेलू क्रिकेट अगले साल शुरू होगा. उन्होंने उम्मीद जताई किअप्रैल-मई में अगला आईपीएल संस्करण भारत में खेला जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन उस समय तक आ जाएगा और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा. गांगुली ने कहा कि इसके अलावा यूएई भारतीय बोर्ड के लिए एक विकल्प बना हुआ है.


चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीमें अब अपने टीम में बदलाव चाह रही है. इस बात की प्रतीक्षा की जा रही है कि आईपीएल से पहले पूर्ण नीलामी होगी या मिनी. इस विषय पर गांगुली ने कहा कि हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है. इस सीज़न को समाप्त होने दें. उसके बाद इस पर विचार करेंगे.


सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी


मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं चुना गया है. उनके बारे में गांगुली ने कहा कि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और उसका समय आ जाएगा.


IPL 2020 Playoff: मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर की जगह पक्की, जानें हैदराबाद-कोलकाता में किसका चांस


सिर्फ IPL में खेलने से धोनी नहीं कर पाएंगे अच्छा प्रदर्शन, जानें कपिल देव ने ऐसा क्यों कहा