भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकाने वाला मामला शांत होता नहीं दिख रहा. अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कूद गए हैं. उन्होंने साहा को सपोर्ट करते हुए सोमवार को इस संबंध में एक ट्वीट किया और बीसीसीआई के अध्यक्ष को फौरन दखल देने की बात भी की.


क्या कहा रवि शास्त्री ने


भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर (All Rounder) और हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद से हट रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘यह काफी हैरान करने वाला है कि एक भारतीय क्रिकेटर को इस तरह से धमकाया जा रहा है. इस तरह का अपमान टीम इंडिया (Team India) और उसके क्रिकेटरों के साथ लगातार हो रहा है. अब इस मामले में बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली को दखल देना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि वह कौन है जो हर क्रिकेटर के हित में है. ये गंभीर बात है जो टीम मैन ऋद्धिमान साहा ने कही है.’






दूसरे दिग्गज भी आ चुके हैं समर्थन में


बता दें कि इस मामले में ऋद्धिमान साहा के सपोर्ट में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी आ चुके हैं. उन्होंने भी एक क्रिकेटर के साथ इस तरह के व्यवहार की निंदा की थी.


क्या है मामला


दरअसल, श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से कई सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है. इनमें विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा भी शामिल हैं. टीम सिलेक्शन के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने एक पत्रकार के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट को दिखाया था. उस स्क्रीनशॉट में एक पत्रकार साहा को इंटरव्यू के लिए एक तरह से धमकाता नजर आया था.  


ये भी पढ़ें


राहुल द्रविड़ ने रिद्धिमान साहा के आरोपों पर दिया जवाब, जानिए क्या कहा


टीम इंडिया को वेंकटेश अय्यर के रूप में मिला नया फिनिशर, हार्दिक पांड्या को लेकर वायरल हो रहे मीम्स