हैदराबाद:  फिटनेस के लिए मशहूर कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम ने बुधवार को अपने अभ्यास में एक नई रनिंग ड्रिल को शामिल किया है. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. बुधवार को सीरीज के पहले अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग लाइन में बांटा गया जिसमें पहली लाइन के खिलाड़ी अपनी शार्ट के पीछे रंग बिरंगे तौलिए लगाए हुए थे और बाकी के लोग इन्हें एकत्र करने के लिए उनका पीछा कर रहे थे.


बीसीसीआई ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "टीम इंडिया का नया 'चेज ड्रिल' देखिए."


बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से है. भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों का मुकाबला शुक्रवार से शुरू होने वाला है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचे. फ्लाइट से ही विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है 'हैदराबाद बॉन्ड'. कोहली के साथ इस तस्वीर में टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं.


कोहली के तस्वीर शेयर करने के बाद केएल राहुल ने भी एक तस्वीर शेयर की. इसमें टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी विराट कोहली के साथ फ्लाइट में दिखाई दे रहे हैं.


बता दें कि भारत के कप्तान और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड तोड़ना अब आम बात हो गई है. हाल ही में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 70वां शतक जड़ा.


कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में विराट कोहली ने बतौर कप्तान खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया. इसके साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली के शतकों का ग्राफ साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. बतौर कप्तान शतक जमाने के सूची में कोहली दुनिया में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का कब्जा है. टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर स्मिथ के 25 शतक हैं. हालांकि इन शतकों को लगाने के लिए स्मिथ ने 109 पारियों का सहारा लेना पड़ा जबकि कोहली ने 20 शतक सिर्फ 53 पारियों में ही लगा डाले. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने के मामले में कोहली और पोंटिंग दोनों बराबरी पर हैं. दोनों ही दिग्गजों के नाम 41-41 सैंचुरी हैं.


ये हैं IPL 2020 की नीलामी के लिए सबसे ज़्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ी, डेढ़ करोड़ वाली लिस्ट में एक भारतीय


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने फ्लाइट से शेयर की सेल्फी, दिखे मस्ती के मूड में


सौरव गांगुली हर सीरीज में दिन-रात टेस्ट खेलने के पक्ष में, कही ये बड़ी बात