T20 World Cup 2021: यूएई में खेला जा रहा आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर है, जिसका फाइनल मुक़ाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. उसके दो दिन बाद इन्ही पिचों पर टी-20 विश्व कप शुरू होगा. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी लगभग एक महीने से चल रहे आईपीएल में अपनी अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं. जिसका फायदा भारतीय टीम को विश्व कप में मिलने वाला है.
यूएई में विश्व कप होने से भारतीय टीम को सबसे ज्यादा फायदा इसलिए होगा क्योंकि भारत के सभी खिलाड़ी लगभग एक महीने से यहां हैं और यहां की परीस्थिति और वातावरण में ढ़ल चुके हैं. इसके अलावा ये सभी खिलाड़ी तीनों मैदानों की कंडिशन को अच्छे से जान चुके हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप के दौरान इसका सबसे अधिक फायदा होगा. भारत ही एक ऐसा देश है जिसके सभी टी20 विश्व कप में शामिल खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं.
अगर बात बल्लेबाज़ी की करें तो आईपीएल में रन बनाने वाले टॉप 15 खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी भारतीय हैं, हालांकि इस सीजन का पहला हाफ भारत में खेला गया था. गेंदबाज़ी में भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी और वरुण चक्रवर्ती विकेट लेने के मामले में शीर्ष 10 में बने हुए हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल और राहुल चाहर ने भी यहां शानदार प्रदर्शन किया है.
भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों की वजह से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में पाकिस्तान वो टीम होगी, जिसने काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय टी20 नहीं खेला है और न ही उन्हें हाल में यूएई में खेलने का अनुभव है. जबकि ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और वो भी अपने-अपने देश के लिए विश्व कप में अच्छा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टी20 विश्व कप को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कुछ कहा
ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये