Sania Mirza last Match: भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले राउंड में ही सानिया और उनकी जोड़ीदार मैडिसन कीज को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा. इस जोड़ी को वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 4-6, 0-6 से हराया. आपको बता दें कि सानिय मिर्जा ने हाल ही में टेनिस से संन्यास का एलान किया था और यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था.


सानिया की जोड़ी को मिली हार
स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी  वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला.


भारत की सबसे सफल महिला टेनिस प्लेयर रहीं सानिया
साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सानिया का आखिरी मुकाबला था.


यह भी पढ़ें:


Women T20 World Cup: भारत समेत तीन टीमों ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल