Tennis Player Arrested: भारतीय खेल जगत एक बार फिर शर्मसार हो गया है क्योंकि टेनिस प्लेयर माधविन कामत को साइबर क्राइम पुलिस ने अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया है. माधविन को गिरफ्तार करने का कारण यह बताया जा रहा है कि उन्होंने एक 21 वर्षीय लड़की को सेक्स वर्कर बताते हुए उसकी तस्वीर सार्वजनिक की है. आरोप हैं कि टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया से इस लड़की की तस्वीर डाउनलोड की और उसके बाद उसमें फेरबदल करते हुए उसे बदनाम करने की कोशिश की है. इस मामले की गंभीरता और भी ज्यादा तब बढ़ गई जब लड़की ने आरोप लगाया कि उसे बदनाम करने की कोशिश में पूरे शहर में उसके पोस्टर लगाए गए हैं.


क्या है पूरा मामला?


इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब इस 21 वर्षीय लड़की को 1 अप्रैल को फोन आया और उससे एक सेक्स वर्कर होने का चार्ज पूछा गया. पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी और पाया कि इसमें भारतीय टेनिस स्टार माधविन कामत का भी हाथ है. पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिससे माधविन के इस मामले में शामिल होने की पुष्टि हो गई है. जब तक माधविन का नाम सामने आया तब तक वो एक टेनिस टूर्नामेंट खेलने फ्रांस जा चुके थे.


बेल की अर्जी नामंजूर


अप्रैल में माधविन पर यौन उत्पीड़न, किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का इरादा रखने और किसी की छवि को धूमिल करने की जालसाजी करने का आरोप लगाया गया था. साइबर क्राइम पुलिस द्वारा हुई गिरफ्तारी के बाद जज ने माधविन कामत की बेल देने की अर्जी को अस्वीकार कर दिया था. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बिजनेस मामलों में आ रही समस्याओं के कारण भारत के टेनिस प्लेयर ने इस महिला की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.


दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं


माधविन कामत और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों दोस्त भी थे, लेकिन किसी कारणवश दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. आरोप लगाते हुए लड़की ने बताया कि नंबर इंटरनेट पर शेयर किए जाने से उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरे शहर भर में पोस्टर लगाए जाने से भी उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.


यह भी पढ़ें:


HARDIK PANDYA DIVORCE: अकेले हार्दिक ही नहीं, इन क्रिकेटर्स का भी हो चुका है तलाक, पूरी तरह तबाह हो गया था जीवन