Commonwealth Games 2022: बिंद्यारानी देवी ने अपने नाम किया सिल्वर मेडल, भारत को मिले चार पदक
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर्स ने अपना जलवा बिखेरते हुए चार मेडल अपने नाम किए. मीराबाई चानू के स्वर्ण पदक के बाद अब बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर पदक अपने नाम किया.
Bindyarani Devi in Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय वेटलिफ्टरों (Indian Weightlifter) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल भारत (India) के नाम किए हैं. भारतीय वेटलिफ्टर संकेत सरगर (Sanket Sargar) के रजत पदक जीतने से शुरू हुआ यह सफर गुरुराज पुजारी (Gururaj Pujari) के कांस्य और मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के स्वर्ण पदक के साथ ही अब बिंद्यारानी देवी (Bindyarani Devi) के रजत पदक तक पहुंच गया है.
भारतीय वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. यह मेडल मीराबाई चानू के महिलाओं के 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद आया है. फिलहाल बिंद्यारानी देवी ने अपने स्नेच राउंड में 86 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलोग्राम वजन उठाने के साथ कुल 202 किलोग्राम उठाया.
Birmingham, UK | I'm very happy to get a #silver in the first time of playing #CWG. Today was my life's best performance... gold slipped out of my hand; when I was at podium, I wasn't at the center; will do better next time: Indian weightlifter Bindyarani Devi on winning a silver pic.twitter.com/E1DEOmEFIO
— ANI (@ANI) July 30, 2022
आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन की अम्मीद
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 55 किलोग्राम महिला वेट कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग का गोल्ड मेडल नाइजीरिया के आदिजात एडेनिके ओलारिनोय और कांस्य पदक मेजबान इंग्लैंड की फेर्रोर मोर्रो ने जीता है. अपनी इस जीत के बाद बिंद्यारानी देवी का कहना है कि मेरा अगला लक्ष्य राष्ट्रीय खेल, विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और फिर 2024 पेरिस ओलंपिक हैं. उनका कहना है कि वह आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं.
वेटलिफ्टिंग में भारत को चार मेडल
फिलहाल इसी के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार का दिन भारतीय दल के काफी संतोषजनक रहा है. जहां वेटलिफ्टिंग में भारत ने एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल समेत चार मेडल अपने नाम किए. वहीं टेबल टेनिस में महिला टीम को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और उनका सफर यहीं खत्म हो गया.
वेल्स से भारतीय महिला हॉकी टीम ने लिया बदला
वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दूसरे दिन भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने अपना दूसरा पूल गेम भी बड़ी आसानी से जीत लिया. भारतीय महिला टीम ने वेल्स को 3-1 से हराकर गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में मिली हार का बदला ले लिया है. बता दें कि 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान वेल्स की टीम ने भारतीय टीम को 3-2 से हराया था.
इसे भी पढ़ेंः
Commonwealth Games 2022: सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद खुश नहीं हैं Sanket Sargar, खुद बताया कारण
CWG 2022: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल, वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज