Indian Wells 2023: कार्लोस अल्कराज ने खिताब जीतकर रचा इतिहास, जोकोविच को पछाड़ फिर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी
Carlos Alcaraz: स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने इंडियन वेल्स 2023 का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद वह फिर से दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बन गए.
![Indian Wells 2023: कार्लोस अल्कराज ने खिताब जीतकर रचा इतिहास, जोकोविच को पछाड़ फिर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी Indian Wells 2023 Carlos Alcaraz won final dethrones Novak Djokovic to reclaim World No 1 Indian Wells 2023: कार्लोस अल्कराज ने खिताब जीतकर रचा इतिहास, जोकोविच को पछाड़ फिर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/60239c92f7327742d6a60482bc22316d1679280836193366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Carlos Alcaraz World No.1: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज फिर दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि इंडियन वेल्स 2023 का पुरुष सिंगल्स फाइनल जीतने के बाद हासिल की. इस खिताबी मुकाबले में कार्लोस अल्कराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से सीधे सेटों में हराया. वह इंडियंस वेल्स का खिताब खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. फाइनल जीतने के बाद कार्लोस अल्कराज ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी की कुर्सी हासिल कर ली. इस मामले में उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ दिया. नोवाक अब एटीपी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराया
इस खिताबी मुकाबले के दौरान कार्लोस अल्कराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव के लगातार 19 जीत के अभियान को रोक दिया. 19 वर्षीय स्पेन के खिलाड़ी के आगे मेदवेदेव टिक नहीं पाए. इस दौरान कार्लोस ने शानदार टेनिस खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 2-0 की लीड ली. कार्लोस ने पहला सेट 36 मिनट में 6-3 से अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 पॉइंट्स ड्रॉप किए. इसके बाद तीसरे सेट में भी उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन जारी रखा. कार्लोस अल्कराज ने दुसरा सेट 6-2 के अंतर से जीता. फाइनल जीतने के बाद उन्होंने दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी का ताज हासिल किया.
रिबाकिना ने जीता महिला सिंगल्स
कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स का फाइनल जीतने में सफल रहीं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में दुनिया की दुसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराया. विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल का बदला लेते हुए सबालेंका को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी. इस जीत के बाद रिबाकिना डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं. एलिना रिबाकिना ने पहली बार इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स का खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: एमएस धोनी आईपीएल 2023 के बाद नहीं होंगे रिटायर!, CSK के अहम खिलाड़ी ने दिया संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)