Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत इस साल अब तक कुल 55 पदक अपने नाम कर चुका है. इन पदकों में गोल्ड मेडल 18, सिल्वर मेडल 15 और ब्रॉन्ज मेडल की संख्या 22 है. इस साल बर्मिंघम हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने हर खेल में अपना जलवा दिखाया है. इस साल भारत को सबसे ज्यादा मेडल की बात करें तो वह कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारत के पहलवानों ने कुश्ती में कुल 12 पदक जीते हैं तो वहीं वेटलिफ्टिंग में कुल 10 मेडल अपने नाम किए हैं.
भारत के इस साल कुल 18 गोल्ड मेडल जीतते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में एक और कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है. दरअसल, भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला चौथा देश बन गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा ने यह उपलब्धी हासिल की है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीता 200 गोल्ड
भारत के इस साल कुल 18 गोल्ड मेडल जीतते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में एक और कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है. दरअसल, भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला चौथा देश बन गया है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने कुल 981 गोल्ड, इंग्लैंड ने 754 गोल्ड और कनाडा ने कुल 501 गोल्ड मेंडल अपने नाम किए हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारत का प्रदर्शन रहा शानदार
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत के अब पदकों की संख्या 50 पार हो गई है. अब तक भारतीय एथलीट्स ने कुल 55 पदक जीते हैं. इनमें 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती (Wrestling) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत को 7 पदक मिले हैं.
यह भी पढ़ें:
CWG 2022 Closing Ceremony में निकहत और शरत रहेंगे ध्वजवाहक, जानें कैसा रहा दोनों प्रदर्शन