CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
Women's Cricket in CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे.
![CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला Indian Women Cricket Team Gold Medal Match Against Australia Live Telecast channels online Streaming date Timing Match Preview CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/6ae4567a3fdf39def3bdfa2e68344e0c1659864998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND-W vs AUS-W: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज (7 अगस्त) महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस गोल्ड मेडल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इसी कॉमनवेल्थ गेम्स में ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से टकरा चुकी हैं. यहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ी थी.
भारतीय टीम अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान और बारबाडोस को एकतरफा शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. सेमीफाइनल मुकाबले में इस टीम ने इंग्लैंड को 4 रन से रोमांचक शिकस्त देकर फाइनल की टिकट कटाई. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
भारत के लिए इस गोल्ड मेडल मुकाबले में सबसे अच्छी बात यह होगी कि टीम की सलामी जोड़ी (स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा) अच्छी लय में हैं. स्मृति फिलहाल चार मैचों में 154 रन बनाकर कॉमनवेल्थ गेम्स की लीड रन स्कोरर हैं. वहीं शफाली भी चार मुकाबलों में 122 रन जड़ चुकी हैं. जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने भी इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से रन उगले हैं. गेंदबाजी में रेणुका सिंह लाजवाब रही हैं. वह चार मुकाबलों में 9 विकेट चटका चुकी हैं. वह फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी हुई हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहिला मैक्ग्राथ का शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी है. वह इस कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं. उनके अलावा बल्लेबाजी में बेथ मूनी और गेंदबा जी में मेगन शट विपक्षी टीमों के लिए खासी परेशानी खड़ी करती नजर आई हैं.
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच यह भिड़ंत 7 अगस्त को रात 9.30 बजे शुरू होगी. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें..
CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल भी फाइनल में पहुंचे, जाम्बिया के बॉक्सर को दी एकतरफा शिकस्त
CWG 2022: भारतीय मुक्केबाज नीतू ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता, सिल्वर मेडल हुआ पक्का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)