Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी जीत, वेल्स को 3-1 से दी शिकस्त
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के तीसरे दिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को 3-1 से हरा दिया. यह भारतीय महिला हॉकी की लगातार दूसरी जीत है.
IND vs Wales CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. वहीं, इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल-ए में वेल्स को 3-1 से हरा दिया है. यह भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम ने घाना को 5-0 से पीटा था. हालांकि, वेल्स के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा. दरअसल, नवजोत कौर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
2 अगस्त को इंग्लैंड के सामने होगी भारतीय टीम
वहीं, अगर मैच की बात करें तो भारत के लिए वंदना कटारिया ने 26वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे. जबकि गुरजीत कौर ने 28वें मिनट में एक गोल किया. वेल्स के लिये जेना ह्यूजेस ने 45वें मिनट में गोल करने में कामयाबी हासिल की, लेकिन सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय टीम को जीत से नहीं रोक सकी. गौरतलब है कि घाना के खिलाफ मैच में भी गुरजीत कौर ने 2 गोल दागे थे. अब 2 अगस्त को इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम होगी.
वेल्स की लगातार दूसरी हार
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में आखिरी बार वेल्स और भारत की भिड़त हुई थी. इस मैच में वेल्स ने भारत को 3-2 से हराया था. अगर उस मैच की बात करें तो भारतीय टीम को सात पेनल्टी कॉर्नर मिले थे, लेकिन महज तीन को गोल में तब्दील कर पाई थी. वहीं, वेल्स ने एक गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. बहरहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेल्स 2 मैचों में 2 हार के बाद चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
Commonweath Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल में पहुंचे
2022 Asia Cup: इस दिन होगा टीम इंडिया का एलान, कोहली की खराब फॉर्म सेलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय