CWG 2022: गत चैंपियन भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम बाहर, महिला हॉकी टीम को मिली दूसरी जीत
India in CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम की चुनौती समाप्त हो गई है. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है.
India in CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शनिवार का दिन भारतीय दल के लिए उतार चढ़ाव का रहा. जहां एक ओर वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Weightlifter Mirabai Chanu) ने भारत के लिए पहला गोल्ड जीत देश को गौरवान्वित किया. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम (Indian Women Table Tennis Team) मलेशिया (Malaysia) से हार का सामना करने के बाद बाहर हो गई. इसी बीच भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने वेल्स को 3-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की है.
भारत की स्टार टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा की अगुआई वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप मैच में आसान जीत दर्ज की थी. वहीं शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की खिलाड़ियों से मिली कड़ी चुनौती के बीच अंतिम आठ के मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की स्पर्धा से बाहर हो गई.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-1 से वेल्स को हराया
फिलहाल जहां एक ओर 22 वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को बाहर होना पड़ा है, वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रुप मैचों में अपनी जीत की लय बरकरार रखी है. वेल्स की महिला हॉकी टीम को शनिवार के दिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को घाना की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए 5-0 से हराकर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. बता दें कि वेल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले ही नवजोत कौर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिससे भारतीय टीम को काफी झटका लगा है.
दो अगस्त को इंग्लैंड से होगा सामना
वहीं शनिवार को वेल्स (Wales) के खिलाफ खेलते हुए सविता पूनिया (Savita Poonia) की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम की वंदना कटारिया (Vandana Kataria) ने 26वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे. वहीं गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) ने 28वें मिनट में एक गोल दागते हुए अंतर को काफी ज्यादा कर दिया. फिलहाल भारत से जुझते हुए वेल्स की टीम को एक सफलता हाथ लगी और 45वें मिनट में जेना ह्यूजेस (Jenna Hughes) ने एक गोल कर हार के अंतर को कुछ कम करने में मदद की. अब भारतीय टीम का सामना दो अगस्त को इंग्लैंड (England) से होगा.
इसे भी पढ़ेंः
Commonwealth Games 2022: सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद खुश नहीं हैं Sanket Sargar, खुद बताया कारण
CWG 2022: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल, वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज