Olympic 2024: विनेश फोगाट से मानसी तक, पेरिस ओलंपिक से सिर्फ एक कदम दूर यह भारतीय महिला पहलवान
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कोटा हासिल करने से चार भारतीय महिला पहलवान सिर्फ एक कदम दूर हैं. चारों ही भारतीय पहलवान सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
Paris Olympics 2024 Quota: ओलंपिक में हिस्सा लेना हर एथलीट का सपना होता है. इस साल यानी 2024 में खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए सभी एथलीट जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब चार भारतीय महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में जगह बनाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. यानी एक और जीत हासिल करते ही चारों भारतीय महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में जगह बना लेंगी.
चार महिला पहलवानों में विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा), मानसी अहलावत (62 किग्रा) और रीतिका (76 किग्रा) शामिल हैं. चारों ही भारतीय महिला बिश्केक में हो रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब सेमीफाइनल मुकाबला जीतते ही चारों पहलवान पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल कर लेंगी.
विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग में कंबोडियाई की प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. बता दें कि अंतिम पंघाल 53 किलोग्राम वर्ग में पहले ही पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में पहुंचकर कौन-कौन महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में कोटा हासिल कर पाती हैं.
गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियशिप 2021 में सिल्वर मेडल जीतने वाली अंशू मलिक ने किर्गिस्तान की कलमीरा बिलिमबेकोवा को तकनीकी श्रेष्ठता के साथ हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वहीं अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन रीतिका ने युंजू ह्वांग और मंगोलिया की दवानासन एनख अमर पर जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह हासिल की. बाकी मानसी अहलावत ने कजाकिस्तान की इरिना कुजनेत्सोवा को 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
बॉक्सिंग में यह महिलाएं खिलाड़ी हासिल कर चुकी हैं कोटा
माहिला भारतीय बॉक्सर्स में लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम वर्ग में, निखत ज़रीन ने 50 किलोग्राम वर्ग में, परवीन हुड्डा ने 57 किलोग्राम वर्ग में और प्रीति पवार ने 54 किलोग्राम वर्ग में पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया है.
कब से कब तक खेला जाएगा पेरिस ओलंपिक
2024 के ओलंपिक की मेज़बानी पेरिस करेगा. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी, जबकि इसका अंत 11 अगस्त को होगा. अब ओलंपिक की शुरुआत में बहुत कम ही कम वक़्त बाकी रह गया है.
ये भी पढे़ं...
IPL 2024 में एमएस धोनी गेंदबाज़ों की ढंग से कर रहे हैं कुटाई, अब तक 255 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन!