इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. गोल्ड मेडल के लिए हुए फाइनल मुकाबले में जापान की टीम ने भारत को 1-2 से हराया. जापान के लिए शिहोरी ओइकावा ने 11वें, मोतोमी कावामुरा ने 44वें मिनट में गोल किए. वहीं भारतीय टीम के लिए नेहाल गोयल ने 25वें मिनट में एकमात्र गोल किया.


इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों में 36 साल बाद दूसरा गोल्ड जीतने से चूक गईं. भारत ने 1982 में नई दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. स्वर्ण से चूकने के कारण भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलम्पिक-2020 का टिकट भी गंवाना पड़ा. टोक्यो ओलम्पिक खेलने के लिए भारतीय टीम को अब क्वालिफाईंग मैच खेलने होंगे.


महिला टीम के सिल्वर जीतने के बाद पदक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद भारत के हिस्से में 65 मेडल आ गए हैं. इनमें 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज शामिल हैं. 117 गोल्ड के साथ कुल 261 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर बना हुआ है. अगर भारत इन एशियन गेम्स में एक और गोल्ड जीतने में कामयाब होता है तो यह देश का एशियन गेम्स में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. इससे पहले 2010 के एशियन गेम्स में भारत ने 14 गोल्ड के साथ 64 मेडल जीते थे.