एक्सप्लोरर
Advertisement
विश्वकप 2018 में क्वालीफाई करने के लिए कल रवाना होगी महिला हॉकी टीम
नई दिल्ली: विश्व कप 2018 के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारतीय महिला हाकी टीम जोहानिसबर्ग में आठ जुलाई से शुरू हो रहे हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लिए कल रवाना होगी.
भारत की 18 सदस्यीय टीम की अगुआई स्ट्राइकर रानी करेंगी. टीम पिछले छह दिन से यहां ट्रेनिंग कर रही है.
मुख्य कोच शोअर्ड मारिने ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व कहा, ''पिछले एक हफ्ते में हमने अंडर 18 लड़कों के खिलाफ कुछ मैच खेले हैं. इन मैचों के पीछे का विचार यह देखना था कि टीम गति से कैसे निपटती है क्योंकि लड़के तेज हाकी खेलते हैं. शारीरिक पहलू की भी परीक्षा हुई.'' इससे पहले जोहानिसबर्ग के हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए टीम शिलारू में साइ केंद्र में अ5यास कर रही थी.
वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोंबार्ड के मार्गदर्शन में टीम ने कड़ी ट्रेनिंग की जिसमें ध्यान गति में सुधार करने और बेहतर फिटनेस हासिल करने पर दिया गया.
कप्तान रानी ने कहा, ''हम दिन में चार सत्र में ट्रेनिंग करते थे और अधिक उंचाई पर इतनी कड़ी ट्रेनिंग आसान नहीं होती. सत्र काफी चुनौतीपूर्ण थे लेकिन लड़कियां विश्व कप में जगह बनाने को लेकर उत्सुक और उत्साहित थी.''
उन्होंने कहा, ''टीम में कुछ खलाड़ियों को छोड़कर अधिकांश ने विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया है और इसके कारण टीम प्रत्येक सत्र, प्रत्येक मैच में शत प्रतिशत देना चाहती है और मुझे अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.''
पूल बी में भारत अपने अभियान की शुरआत आठ जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. टीम को इससे पहले इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ क्रमश: तीन और पांच जुलाई को दो अ5यास मैच खेलने हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement