बेंगलुरूः ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा कि वह इसके लिये हरसंभव प्रयास करेगी. ओलंपिक इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले हैं.


गोयल ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अंतिम टीम में जगह बनाने के लिये कोर समूह में काफी प्रतिस्पर्धा है. ओलंपिक खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. रियो ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों से मैने कई कहानियां सुनी हैं. ओलंपिक खेलने की प्रेरणा हर अभ्यास सत्र में सौ फीसदी देने के लिये प्रेरित करती है.’’ उसने कहा ,‘‘मैं अंतिम टीम में जगह बनाकर ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी.’’


23 जुलाई से शुरू होगा टोक्यो ओलंपिक  
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद 2016 में रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था. अब फोकस 23 जुलाई से आठ अगस्त तक टोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर है. गोयल ने कहा ,‘‘ हमारा फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने पर है. हमें अपनी रफ्तार बढानी है और चोटों से दूर रहना है.’’


टोक्यो में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिये करने होंगे 
 सर्वश्रेष्ठ प्रयास महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कुछ माह  पहले कहा था कि उनका मानना है कि खिलाड़ियों को टोक्यो में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे. रानी ने कहा था खिलाड़ियों को अगले कुछ महीनों में अपने खेल के सभी विभागों में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा था ‘‘चार महीने तक चले पिछले राष्ट्रीय शिविर में हमने वास्तव में अपने पूर्व के स्तर तक पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत की थी. अगले कुछ महीनों में हमारा ध्यान खेल के सभी पहलुओं पर सुधार करने पर होगा.’’


 
यह भी पढ़ें-


Virat Kohli-Anushka Sharma ने कोरोना से जंग के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपये , कैंपेन को मिला जबरदस्त रिपॉन्स



IPL 2021 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे बेन स्टोक्स, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी