बजरंग पूनिया को लगा बड़ा झटका, ओलंपिक ट्रायल से पहले NADA ने अस्थाई रूप से किया निलंबित
National Anti Doping Agency: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल न देने के चलते अस्थाई रूप से बैन कर दिया है.
Bajrang Punia Suspension: स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को ओलंपिक ट्रायल से पहले बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency) ने भारतीय पहलवान को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले बजरंग को ट्रायल्स के दौरान डोप टेस्ट का सैंपल न देने के चलते NADA ने अस्थाई रूप से बैन कर दिया है.
मामले से जुड़ी जानकारी रखने वाले सोर्स ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि बजरंग पूनिया ने सोनीपत में हुए ट्रायल्स के दौरान डोप टेस्ट के लिए यरिन सैंपल देने से इंकार कर दिया था. सोनीपत टायल्स में रोहित कुमार से हारने के बाद बजरंग परिसर से बाहर चले गए थे. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने डोप टेस्ट के लिए बजरंग पूनिया से सैंपल लेने की कोशिश की थी, लेकिन वह तीसरे और चौथे राउंड के लिए हुए मुकाबले के लिए भी नहीं रुके. बता दें कि पूनिया ने ट्रायल्स के लिए रूस में तैयारी की थी.
सोर्स ने बताया कि जब तक निलंबन नहीं हटाया जाता, तब तक पूनिया किसी भी ट्रायल या टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और अगर आरोप सुनवाई में भी रहते हैं, तो उन्हें ओलंपिक के लिए होने वाले आगामी ट्रायल्स में हिस्सा लेने से भी रोका जा सकता है.
कब-कब हुआ पूरा विवाद?
बता दें कि 10 मार्च को NADA ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट के लिए सैंपल मांग थे, लेकिन भारतीय पहलवान ने इंकार कर दिया था. NADA को WADA (World Anti-Doping Agency) को बताना था कि एक एथलीट ने अपना सैंपल क्यों नहीं दिया. इस बीच NADA और WADA के बीच लंबी बातचीत हुई. इसके बाद WADA ने NADA से कहा खिलाड़ी को नोटिस जारी कर पूछा जाए कि सैंपल देने से क्यों इंकार किया. फिर 23 अप्रैल को NADA ने नोटिस जारी करते हुए बजरंग पूनिया से 7 मई तक जवाब मांगा है.
ये भी पढे़ं...
RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने पहले ही कर लिया था प्लान, यश दयाल ने बताई रणनीति