World Wrestling Championship: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज, अपने नाम किया खास रिकार्ड
सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय पहलवान ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी. रिवेरा को 11-9 से हराया.
![World Wrestling Championship: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज, अपने नाम किया खास रिकार्ड Indian wrestler Bajrang Punia won the bronze medal by defeating Sebastian C. Rivera of Puerto Rico at the World Wrestling Championships in Belgrade, Serbia World Wrestling Championship: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज, अपने नाम किया खास रिकार्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/e39a3b5b1f44df587b40b801e2a7ce7f1663577124063428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajrang Punia: रविवार को सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस जीत के साथ ही उन्होंने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान बजरंग पुनिया अब तक 4 मेडल जीत चुके हैं. इस तरह बजरंग पुनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 4 मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं. सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 65 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बजरंग पुनिया ने यह कारनामा किया.
सेबेस्टियन सी. रिवेरा को हराकर बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज
बजरंग पुनिया ने प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी. रिवेरा को हराकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय पहलवान ने प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी. रिवेरा को 11-9 से हराया. इससे पहले बजरंग पुनिया को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के जॉन माइकल डायकोमिहालिस हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद भारतीय पहलवान ने रेपेचेज राउंड के माध्यम से ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया जहां उन्होंने अर्मेनिया के वाजेन तेवन्यान को 7-6 से हराया.
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अब तक 4 मेडल जीत चुके हैं बजंरग पुनिया
गौरतलब है कि भारतीय पहलवान बजंरग पुनिया इससे पहले विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में साल 2013, 2018 और 2019 में मेडल जीत चुके हैं. दरअसल, उन्होंने 3 बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है, जबकि 1 बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2018 में बजंरग पुनिया ने सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 30 सदस्यीय टीम को मैदान में उतारा था, लेकिन महज 2 पहलवान मेडल जीतने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)