Asian Championship 2022: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने रविवार को मंगोलिया के उलानबटार मे एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन 86 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल जीत लिया. फाइनल मुकाबले में दीपक पूनिया को कजाकिस्तान के आजमत दौलेटबेकोव से 1-6 से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ दीपक गोल्ड मेडल से चूक गए. भारतीय पहलवान दीपक ने बिना एक भी अंक गंवाए फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के मुस्तफवी अलंजघ को 6-0 से हराया. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के ग्वानुक किम पर 5-0 से जीत के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. यह एशियाई चैंपियनशिप में दीपक का चौथा पदक है, इससे पहले उन्होंने एक सिल्वर (2021) और दो ब्रॉन्ज (2019, 2020) मेडल जीते थे.
उनके अलावा 92 किग्रा वर्ग में पहलवान विक्की ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. विक्की ने अपने उज़्बेक प्रतिद्वंद्वी अजिनियाज़ सपर्नियाज़ोव को 5-3 से हराकर ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. इधर 61 किग्रा वर्ग में मंगल कादयान ने क्वार्टर फाइनल में हारने से पहले क्वालीफिकेशन मुकाबला जीता. मंगल को हराने वाले जापानी पहलवान ने भारतीय के लिए रेपेचेज मार्ग की शुरुआत करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
मंगल ने रेपेचेज दौर में कुवैत की अलमोहिनी को 10-0 से हराकर कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि मंगल रोमांचक मुकाबले में पदक की लड़ाई हार गए, क्योंकि उनके किर्गिज़ प्रतिद्वंद्वी उलुकबेक झोल्डोबेशकोव ने अंतिम कुछ सेकंड में दो अंकों की चाल से 6-4 से जीत हासिल की. भारत ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता के इस संस्करण में अपना अभियान कुल एक स्वर्ण, पांच रजत और ग्यारह कांस्य पदक के साथ समाप्त किया.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज