Vinesh Phogat Post Viral: 'नफरत करने वालों, सब्र करो...', ओलंपिक फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट तो पोस्ट हो गई वायरल
Vinesh Phogat Old Post Viral: विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल राउंड में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को सेमीफाइनल में 5-0 से हराया है.
![Vinesh Phogat Post Viral: 'नफरत करने वालों, सब्र करो...', ओलंपिक फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट तो पोस्ट हो गई वायरल Indian Wrestler Vinesh Phogat Old Social Media Post Viral Olympic 50 kg Freestyle Wrestling Final Vinesh Phogat Post Viral: 'नफरत करने वालों, सब्र करो...', ओलंपिक फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट तो पोस्ट हो गई वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/ee5379c344d0e40da03271ccf58b4e9a1723003100364854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Viral Post: विनेश फोगाट ने मंगलवार, 6 अगस्त को ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया है. विनेश और कई और पहलवानों ने भारतीय पहलवान महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ लंबे वक्त तक विरोध प्रदर्शन किया था.
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल राउंड में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को सेमीफाइनल में 5-0 से हराया. इन सब के बीच अब उनका एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है.
'संयम रखें, मेरे पास आपके लिए है बहुत कुछ'
विनेश फोगाट ने इसी साल मार्च में एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसपर लोग अब रिएक्शन दे रहे हैं. विनेश ने अंग्रेजी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसका हिंदी तर्जुमा है, "प्रिय नफरत करने वालों, मेरे पास आपको उकसाने के लिए और भी काफी कुछ है. बस सब्र करो."
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) March 12, 2024
विनेश फोगाट की अब तक की क्या रही हैं उपलब्धियां?
विनेश फोगाट ने साल 2016 में पहली बार रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह 2020 में टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकीं हैं. रियो ओलंपिक में चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था. वहीं टोक्यो में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं.
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण, विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक और एशियाई खेल में एक स्वर्ण पदक जीते हैं.वहीं वह 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ 2021 में एशियन चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं.
विनेश फोगाट चर्चित पहलवान गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं. विनेश के पिता के देहांत तब हो गया था जब वह 9 साल की थी. उनका पालन-पोषण पूर्व पहलवान महावीर फोगाट ने किया. महावीर फोगाट रिश्ते में उनके ताऊ हैं और गीता और बबीता फोगाट के पिता हैं.
#Phogat sisters with brother pic.twitter.com/NCWDS6X285
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) November 24, 2016
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)