एशियन गेम्स जकार्ता से लगातार आ रही खुशियों के बीच भारत फैंस के लिए आए एक और खुशखबरी आ गई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं.
कॉम्नवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडललिस्ट उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी.
अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए स्वर्ण जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ.
इससे पहले अमित ने सेमीफाइनल में फिलीपींस के पालम कार्लो को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी.
इसके जीत के साथ ही भारत के खाते में अब तक कुल 66 पदक आ चुके हैं, जो कि किसी एशियाड में भारत की सर्वाधिक पदक संख्या है. इससे पहले साल 2010 ग्वांगझू में खेले गए एशियन गेम्स में भारत ने कुल 65 मेडल जीते थे.
भारत ने इन एशियन गेम्स में अब तक कुल 14 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 ब्रॉंज़ मेडल जीते हैं. जिसके साथ वो अंकतालिका में आठवें स्थान पर है.
Asian Games 2018: पुरूषों की 49 किलोग्राम बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत को दिलाया गोल्ड
विपिन किराड़, एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Sep 2018 01:03 PM (IST)
एशियन गेम्स जकार्ता से लगातार आ रही खुशियों के बीच भारत फैंस के लिए आए एक और खुशखबरी आ गई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -