कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शॉर्टर फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाने के बाद अब टीम इंडिया की नज़रें टेस्ट क्रिकेट पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच गई है. मैच से पहले टीम इंडिया के टेस्ट के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की रणनीति को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.


इस दौरान साहा ने टीम में अपनी भुमिका को लेकर भी खुलकर बात की. एक सवाल के जबाव में साहा ने बताया कि भारतीय टीम के किस गेंदबाज़ के सामने उन्हें विकेटों के पीछे सबसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. साहा ने कहा, 'तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की गेंद पर कीपिंग करने में सबसे ज्यादा मुश्किल पेश आती है.'


साहा ने कहा, 'इशांत और शमी की गेंद जिस तरह से पिच पर होकर निकलती उसे समझना मुश्किल हो जाता है जबकि उमेश यादव और भुवनेश्वर की गेंद को पिक करने में थोड़ी आसानी रहती हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया.'


उन्होंने कहा, 'जब आप विकेट के पीछे खड़े होते हैं तो मुश्किल होता ही है लेकिन मेरा लक्ष्य हर गेंद को पकड़ना होता है.'


भारतीय टीम आने वाली 16 तारीख से श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी.