चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखें किन खिलाड़ियों को मिली है जगह
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. उमेश ने 63 वनडे मैचों में 88 विकेट लिए हैं और आईपीएल में इस साल उमेश ने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया है. धोनी का बल्ला भी इस साल के आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाया है. इस सीजन के 12 मैचों में उन्होंने सिर्फ 235 रन ही बनाए हैं. धोनी के वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 286 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 9275 रन बनाए हैं.
काफी दिनों से चली आ रही सभी अटकलें दूर हो गई हैं. चयनकर्ताओं ने आज चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अब विराट कोहली की सेना इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलती नजर आएगी. टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल होगी या नहीं इसको लेकर चली आ रही सभी अटकलें दूर हो गई हैं. चयनकर्ताओं ने आज चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अब विराट कोहली की सेना इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलती नजर आएगी. आगें देखें टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मिली है जगह.
भुनेश्वर कुमार को भी तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है. भुवी ने 59 वनडे मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में इस साल उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. 11 मैचों में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है. बुमराह ने 11 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इस सीजन आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 47 वनडे मैचों में 87 विकेट लिए हैं. वहीं आईपीएल में वो सिर्फ प मैच खेले हैं जिसमें 2 विकेट चटकाएं हैं.
भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर आर अश्विन भी इंग्लैंड में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे. अश्विन चोट के कारण इस साल आईपीएल से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 105 मैचों में 145 विकेट हासिल किए हैं.
केदार जाधव को भी टीम में जगह दी गई है. आईपीएल में जाधव का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने 12 मैचों में 255 रन बनाए हैं. भारतीय टीम से खेलते हुए केदार ने 15 मैचों में 468 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल में उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में 125 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी लिए हैं. भारत की ओर से खेलते हुए 129 मैचों में 1888 रन बनाए हैं और 151 विकेट अपने नाम किए हैं.
टीम इंडिया के लिए सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाले हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल में इस सीजन अच्छा प्रर्दर्शन किया है. उन्होंने 12 मैचों में 180 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी लिए हैं.
मनीष पांडे ने भारत के लिए 8 वनड मैचों में 1 शतक के साथ 261 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हुए इस सीज़न उन्होंने 12 मैच में 345 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह को भी टीम में जगह दी गई है. युवराज ने 296 वनड मैचों में 8539 रन बनाए हैं. आईपीएल में इस साल उन्होंने 10 मैच खेलकर 234 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने भारत की ओर से 153 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5131 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे रोहित ने 11 मैचों में 183 रन बनाए हैं.
भारत के लिए 73 वनडे खेलने वाले अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह मिली है. रहाणे ने वनडे में अब तक 2237 रन बनाए हैं. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने पुणे की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 248 रन बनाए हैं.
शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया है. धवन ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 76 वनडे मैचों में 3090 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में इस साल 11 मैचों में 388 रन बनाए है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी. विराट के करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 179 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 7755 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट इस सीज़न में अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनकी टीम ने इस साल सबसे बुरा प्रदर्शन किया है. विराट ने इस सीजन में 9 मैच खेलकर सिर्फ 250 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -