इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की हेप्टाथलान इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. बर्मन ने कुल सात इवेंट के बाद 6026 अंकों के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. बर्मन के सोने के साथ भारत के हिस्से में अब 11 गोल्ड मेडल हो गए हैं.
स्वप्ना ने 100 मीटर में हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था. ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया. गोला फेंक में वह 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. 200 मीटर रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए.
लॉन्ग जंप में वह 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. 800 मीटर रेस में वह 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं.
स्वप्ना बर्मन के गोल्ड के साथ पदक तालिका में भारत के मेडल की संख्या 54 हो गई है. इनमें 11 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 101 गोल्ड समेत 217 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर बना हुआ है.
Asian Games 2018: 200 मीटर इवेंट में दुती चंद ने जीता सिल्वर
Asian Games 2018: ट्रिपल जंप इवेंट में अरपिंदर ने जीता सोना, भारत के हिस्से आया 10वां गोल्ड