लंदन: क्रिकेट विश्वकप में आज भारत का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इस जीत के बाद आज भारतीय टीम मैदान पर पूरे जोश के साथ उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरे रंग में दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ही मुकाबले में अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज को मात दी है. यहां जानते हैं आज भारतीय टीम के कौन से खिलाड़ी दिखा सकते हैं अपना जौहर और किसपर रहेगी दर्शकों की निगाहें.
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें
रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के भारत के पहले मैच में 122 रनों की अभिजीत पारी खेलने वाले रोहित शर्मा से आज एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. रोहित शर्मा ने उस दिन अपनी पारी के बाद कहा है कि वह उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. रोहित शर्मा आज के मैच में 20 रन बनाते ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाने से वह सिर्फ 20 रन दूर हैं.
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन आज उनपर टीम का काफी दारोमदार रहेगा. ऑस्ट्रेलियाई धारदार बॉलिंग आक्रमण के आगे कोहली का चलना काफी अहम है. विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. अभी तक वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 मैचों में 1645 रन बना चुके हैं. इसमें उनका औसत 53.06 का है.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए परेशानी के सबब हैं. 25 साल के इस तेज गेंदबाद के आगे कई बार बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आते हैं. बुमराह 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं. बुमराह की गेंदें इंग्लैंड की पिचों पर काफी मूव करती हैं. इससे बल्लेबाज के लिए ये पता करना मुश्किल होता है कि बॉल अंदर को आएगी या बाहर जाएगी. इसी असमंजस में बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठते हैं. 50 वनडे में 87 खिलाड़ियों को आउट करने वाले बुमराह पर आज एक बार फिर दर्शकों की निगाहें रहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी हो सकते हैं घातक
स्टीव स्मीथ
स्टीव स्मीथ दुनिया के कुछ शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. एक साल बाद मैच में वापसी करने वाले स्टीव स्मीथ अभी भी काफी फॉर्म में हैं. उन्हें सस्ते में आउट करना भारतीय गेंदबाजों के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं. इसमें से वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में स्मीथ ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. आज एक बार फिर वह बड़ी पारी खेल सकते हैं.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग आक्रमण की धार हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर ने टीम के वर्ल्ड कप में पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. भारतीय बॉलर्स को वार्नर के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवैल, मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाजों से भी निपटना होगा.
मिचेल स्टार्क
वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क ने 46 रन देकर पांच विकेट लिए. स्टार्क की इस घातक गेंदबाजी से बचना भारतीय बल्लेबाजों के लिए कम चुनौतीभरा नहीं होगा. भारत को एक अच्छी शुरुआत की आज के मैच में जरूरत होगी. ऐसा नहीं होने पर स्टार्क जैसे गेंदबाज टीम के लिए खतरा बन सकते हैं.
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
इंडिया: संभावित टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, कुलदीप यादव/मोहम्मद शमी.
आस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल और केन रिचर्डसन.
World Cup में संडे का सुपरहिट मुकाबला: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मैच