Indonesia Football Fans Clash VIDEO: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के बाद दंगा भड़क गया, जिसमें करीब 129 लोगों की मौत हो गई है. यह मुकाबला अरेमा और पर्सेबाय के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पर्सेबाय ने 3-2 से जीत लिया. मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दोनों ही टीमों के फैंस भारी संख्या में मौजूद थे. अरेमा के फैंस को यह हार रास नहीं आई और उन्होंने पर्सेबाय के फैंस के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. यह धीरे-धीरे इतना बड़ा बवाल बन गया पूरे स्टेडियम में फैल गया. 


इंडोनेशिया की घरेलू लीग लीगा-1 में शनिवार को पर्सेबाय और अरेमा के बीच मैच खेला गया. इसमें पर्सेबाय के लिए लियो लेलिस, शो यमामोटो और रोड्रिग्ज पेरेरा जूनियर ने एक-एक गोल किए. जबकि अरेमा के खिलाड़ी दो गोल ही कर सके. इस तरह पर्सेबाय ने इस मैच को 3-2 से जीत लिया. इस मुकाबले में मिली हार के बाद अरेमा के फैंस ने बवाल शुरू कर दिया और यह धीरे-धीरे पूरे स्टेडियम में फैल गया. यह इतना बड़ा हो गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस दंगे में करीब 129 लोगों की मौत हुई है. 


अहम बात यह है कि इंडोनेशिया के लोग फुटबॉल को बहुत पसंद करते हैं. वे फुटबॉल को इतना पसंद करते हैं कि जीत-हार को लेकर बड़ा बवाल कर लेते हैं. इंडोनेशिया में फुटबॉल क्लबों के बीच में हार-जीत को लेकर झगड़े और दुश्मनी कोई नई बात नहीं है. यहां की बड़ी टीमों के बीच कई घटनाएं हो चुकी हैं. टीमों के अपने फैन क्लब हैं और कहा जाता है कि वे मैच के दौरान अपने कमांडर्स को भी साथ लाते हैं. ये कमांडर्स इन मैचों के दौरान फैंस का सपोर्ट करने के लिए मौजूद होते हैं. 


यह भी पढ़ें : Indonesia: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मौत का खेल, स्टेडियम में बेकाबू हुए फैंस- 129 लोगों की मौत, कई घायल


IND vs SA 2nd T20: गुवाहाटी टी20 में इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें