Indonesia Open 2021: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, केवल 37 मिनट में जर्मनी की खिलाड़ी को दी मात
अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सिम यू-जिन और स्पेन की बीट्रिज कोरालेस के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.
PV Sindhu Reached The Quarter-Finals: इंडोनेशिया ओपन 2021 (Indonesia Open 2021) के महिला एकल में भारत (India) की पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गुरुवार को जर्मनी (Germany) की यवोन ली (Yvonne Li) को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
इस आयोजन की तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने यवोन ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और केवल 37 मिनट में 21-12, 21-18 से मैच जीत लिया. इसके साथ ही सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सिम यू-जिन और स्पेन की बीट्रिज कोरालेस के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.
𝐒𝐌𝐎𝐎𝐓𝐇 𝐒𝐀𝐈𝐋𝐈𝐍𝐆 😎
— BAI Media (@BAI_Media) November 25, 2021
Two time Olympic medalist- @Pvsindhu1 moved into the quarter finals at #IndonesiaOpen2021 with a comfortable 21-12, 21-18 win over 🇩🇪's Yvonne Li in the pre quarters 🔥
📸: Badminton Photo#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/REfC9IToHZ
पहले गेम में शुरुआती आदान-प्रदान के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया. इस दौरान, सिंधु ने 6-4 से दो अंकों की बढ़त बनाए रखी और इस गेम में लगातार सात अंक लेकर 21-12 से जीतने में कामयाब रहीं.
दूसरे गेम में युओन ली ने बेहतर प्रदर्शन किया और सिंधु को अंकों के मामले में पीछा करती रहीं. इसी बीच हैदराबाद की 26 साल की सिंधु ने बढ़त बनाते हुए अपने दूसरे गेम को भी जीत लिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सिम यू-जिन और स्पेन की बीट्रिज कोरालेस के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.