Indonesia Open: इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु हार गई हैं. थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया. सिंधु की यह लगातार तीसरी सेमीफाइनल हार है.
पहला गेम जीतने के बाद गंवाया मैच
सिंधु ने इंतानोन के खिलाफ पहला गेम 21-15 से जीता. दूसरे गेम में भी एक समय 7-11 के साथ मुकाबला टक्कर का था लेकिन इसके बाद सिंधु पिछड़ती गईं और 9-21 से गेम गंवा बैठीं. तीसरे गेम में सिंधु वापसी न कर सकीं और 14-21 से हारकर इंडोनेशिया ओपन के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं.
सेमीफाइनल में लगातार तीसरी हार
पीवी सिंधु पिछले हफ्ते इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में हारी थीं. इससे पहले अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल और उससे पहले टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भी उन्हें हार मिली थी.
इंतानोन के खिलाफ लगातार तीसरी हार
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी और 2 बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का आठवीं रैंक की इंतानोन के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था. वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थीं. यह सिंधु की इंतानोन के खिलाफ लगातार तीसरी हार है.
क्वार्टर फाइनल में यू जिन को हराया था
पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया की यू जिन सिम को हराया था. क्वार्टर फाइनल में सिंधु 14-21 से पहला गेम हार गई थीं. इसके बाद उन्होंने लगातार 21-19, 21-14 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें..
IND vs NZ 1st Test: भारत में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने टीम साउदी, ये हैं टॉप-3