नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम ने एक और गोल्ड मेडल पर पंच जमाया है. उन्होंने इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के एकतरफा 51 किलोग्राम फाइनल में गोल्ड मेडल जीता. ओलंपिक कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) धारी मैरी कॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी.


जीत के बाद मैरी कॉम ने कहा कि गोल्ड मेडल देश के लिए है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में यह गोल्ड मेडल मेरे लिए और देश के लिए है. जीतने का मतलब है कि आपने औरों से अधिक मेहनत की है. मैं कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं.''





केंद्रीय खेलमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने मैरी कॉम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''डियर मैरी कॉम, आप भारत की गौरव हैं. प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में भारत के लिए स्वर्ण पदक जितने के लिए बधाई.''





36 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत नहीं की थी. एशियाई चैम्पियनशिप मई में थाईलैंड में हुई थी.


मैरी कॉम ने खुद का परीक्षण करने के उद्देश्य के तहत इस टूर्नामेंट में भाग लिया था ताकि वह विश्व चैम्पियनशिप से पहले कुछ बाउट खेल सकें जो सात से 21 सितंबर तक खेली जायेगी. मैरी कॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा विश्व खिताब जीता था.