Indonesia Stadium Stampede: हाल ही में इंडोनेशिया में एक फुटबॉल स्टेडियम में हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. अब इस स्टेडियम को गिराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट ने वादा किया है कि वह इस स्टेडियम को गिराकर नए तरीके से बनवाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोहराई ना जाए. इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट ने फीफा प्रेसीडेंट जियानी इंफैंटिनो के साथ मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है.


उन्होंने कहा, “मलंग स्थित स्टेडियम को हम गिराएंगे और इसे फीफा के मानकों के आधार पर फिर से बनवाएंगे. हमने इंडोनेशिया की फुटबॉल को पूरी तरह बदलने के लिए सहमति बना ली है. तैयारी की हर चीज को फीफा के मानक पर ही रखा जाएगा.”


फीफा प्रेसीडेंट का कहना है कि उनकी प्राथमिकता साउथईस्ट एशियन देशों में खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा तय करना है. उन्होंने कहा, “यह फुटबॉल का देश है. ऐसा देश जिसके 100 मिलियन से अधिक लोगों का पैशन फुटबॉल है. हम यह तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जब वे मैच देखने आएं तो उन्हें पूरी तरह सुरक्षित महसूस हो.”


01 अक्टूबर को एक मैच के बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे के मुख्य कारण को पुलिस द्वारा स्टेडियम में आंसू गैस के गोले दागने को बताया गया था. फीफा ने इस तरह के चीजों के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है. अगले साल इंडोनेशिया को अंडर-20 वर्ल्ड कप होस्ट करना है और यही कारण है कि यह मामला उनके लिए काफी परेशानी पैदा कर सकता है. फीफा ने इस मामले में काफी सक्रियता दिखाई है और लगातार माहौल पर नजर बनाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Indonesia Football Match Tragedy: जब ओलंपिक मैच के दौरान 320 लोगों ने गंवाई थी जान, जाने खेल में कब-कब हुए बड़े हादसे


Indonesia: फुटबॉल मैच हिंसा में मरने वालों की तादाद 131 पहुंची, स्टेडियम में मच गई थी भगदड़