LIVE INDvENG, 1st ODI, PUNE


नई दिल्ली/पुणे: कप्तान विराट कोहली के 27वें रिकॉर्ड शतक और केदार जाधव के धुंआधार शतक की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की. विराट कोहली और केदार जाधव ने आज ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली कि टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड का 351 रनों का विशाल लक्ष्य भी बौना साबित हो गया.


351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनिंग साझेदारी इतनी खराब हुई की 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया. भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने कुल 9 रन जोड़े और पिछले 12 सालों में ये पहला मौका है जब घरेलू मैदान पर भारतीय ओपनिंग स्टैंड ने 10 से कम रन जोड़े हों. शिखर धवन महज़ 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद केएल राहुल भी ज्यादा देर विराट कोहली का साथ नहीं दे सके और टीम के 24 रन के स्कोर पर खुद 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.

राहुल और धवन के आउट होने के बाद मैदान पर आए 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह, युवी ने विराट के साथ मिलकर कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 15 रन बनाकर वो भी वापस लौट गए. युवराज के आउट होने के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार खेलने आए एमएस धोनी भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर जैक बॉल की गेंद पर विली कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए.

एक समय 63 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए लोकल ब्वॉय केदार जाधव ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत के दरवाज़े पर ला खड़ा किया.

लेकिन इस साझेदारी को स्टोक्स ने विराट कोहली का सबसे बड़ा विकेट लेकर तोड़ा. विराट ने 105 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 27वां वनडे शतक लगाया. इसके बाद केदार जाधव ने भी अपना दूसरा वनडे शतका पूरा किया. केदार ने महज़ 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद पैर के चोट की वजह से वो 120 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या ने फिनिशर की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाकर टीम इंडिया को 11 गेंदें बाकी रहते जीत दिला दी.

इंग्लैंड के लिए बॉल ने 3 जबकि स्टोक्स और विली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स, जो रूट और जेसन रॉय के दमदार अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने पारी की शुरूआत की. जेसन रॉय ने इंग्लैंड की टीम को ज़रूरत के मुताबिक शुरूआत दी और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे क्रिकेट में छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया. रॉय ने 12 चौकों की मदद से 61 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जबकि हेल्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोए रूट ने ज़रूरत के मुताबिक बल्लेबाज़ी करते हुए मिडिल ओवर्स में पारी को संभाला और बड़े स्कोर की तरफ बड़ाया. जो रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 95 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. पारी का असली तूफान आया अंतिम ओवरों में जब बेन स्टोक्स ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया. बेन स्टोक्स ने शानदार 62 रन बनाए. कप्तान इओन मोर्गन ने 28 रनों का योगदान दिया.

जबकि अंत में मोईन अली ने कुछ अहम शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को 350 रनों तक पहुंचाया.

टीम इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पाण्डया रहे जिन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी. जबकि टेस्ट सीरीज के स्टार आर अश्विन सबसे महंगे और बेअसर साबित हुए.

-----------------------------------------------------------------------------------------------------


SCORECARD:


ENG: 350/7(जो रूट 78, रॉय 73)


IND 356/7( विराट कोहली, 122, केदार जाधव 120)


भारत की बल्लेबाज़ी:


और के शानदार शतकों के दम पर ने पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत.

WICKET: 13 रन बनाकर आउट हुए जडेजा, #IND 318/7.


# पारी के 42वें ओवर में टीम इंडिया ने पूरा किए 300 रन. जीत से 51 रन दूर भारत.

# मैदान पर उतरे रविन्द्र जडेजा.

WICKET: को लगा छठा झटका, 120 रन बनाकर हुए आउट. 291/6.


# विराट के आउट होने के बाद चोटिल होने के बावजूद विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को जीत की तरफ ले जा रहे हैं केदार जाधव.

WICKET: को लगा पांचवा झटका, 122 रन बनाकर हुए आउट. 263/5.


35 ओवर:


# टीम इंडिया का स्कोर 251/4 रन, जीत से 100 रन दूर भारत.

शतक: ने पूरा किया दूसरा वनडे शतक. 261/4. केदार जाधव ने तूफानी रफ्तार में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 65 गेंदों पर पूरा किया अपना दूसरा वनडे शतक.


# भारतीय टीम के 250 रन हुए पूरे, शतक के करीब केदार जाधव.

# शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली ने इख्तियार किया विस्फोटक रूख.

शतक: # कप्तान ने पूरा किया 27वां वनडे शतक. 229/4. कप्तान विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक, महज़ 93 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों के साथ पूरा किया शतक.


30 ओवर:


# 30 ओवर के बाद भारतीय टीम 208/4. कोहली 97, जाधव 73*

30वें ओवर में ने पूरे किए 200 रन, जीत से 150 रन दूर भारत. 200/4.

25 ओवर:


# पारी के 25वें ओवर में विराट के छक्के के साथ भारत ने बनाए 9 रन, टीम इंडिया 165/4.

# दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# 23वें ओवर में भारतीय टीम के 150 रन भी हुए पूरे.

के बाद ने पूरा किया पहला वनडे अर्धशतक. 148/4.

# अर्धशतक के करीब पहुंचे केदार जाधव.

20 ओवर:


# 20 ओवर के बाद भारतीय टीम 132/4. विराट 55, जाधव 39*. जीत के लिए भारत को 180 गेंदों पर 219 रनों की ज़रूरत.

ने पूरा किया 39वां वनडे अर्धशतक. 112/4.

15 ओवर:


# 15वें ओवर में जाधव के दो शानदार चौको के साथ 94/4 भारत. विराट कोहली 42, जाधव 15*

# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ केदार जाधव.

# पूरा दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर.

# पारी की शुरूआत में ही 4 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में टीम इंडिया.

WICKET: को लगा चौथा झटका, 6 रन बनाकर हुए आउट 63/4.

WICKET: को लगा तीसरा झटका, 15 रन बनाकर आउट हुए 56/3.

10 ओवर:


# 10 ओवर में भारतीय टीम ने बनाए 51 रन गंवाए 2 विकेट.

# तेेज़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कप्तान कोहली और युवराज सिंह.

# 3 साल बाद वनडे में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह.

WICKET: टीम इंडिया को शुरूआती ओवरों में लगा दूसरा झटका. #IND 24/2.

# मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली.

WICKET: चौथे ओवर में टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शिखर धवन 1 रन बनाकर हुए आउट. #IND 13/1.

# लोकेश राहुल ने चौके के साथ खोला अपना खाता.

1 ओवर:


# पहले ओवर के बाद 2/0 भारत.

# इंग्लैंड ने पहला ओवर क्रिस वोक्स दिया.

# मैदान पर उतरे शिखर धवन और केएल राहुल.

-----------------------------------------------------------------------------------------------------


इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी:


50 ओवर:

# और के दम पर ने के दिया 351 रनों का बड़ा लक्ष्य.

WICKET: को मिली छठी सफलता, 62 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हुए 317/6.

के 300 रन हुए पूरे, का अर्धशतक. 303/5.

# बेन स्टोक्स की विस्फोटक बल्लेबाज़ी, 33 गेंदों पर 50 रन किए पूरे.

45 ओवर:


# 45 ओवर के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्कोर 285/5. 

# पारी के 43वें ओवर में इंग्लैंड टीम के 250 रन हुए पूरे.

WICKET: को मिली पांचवी सफलता, 78 रन बनाकर हुए आउट. 244/5.


40 ओवर:


# 40 ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 235/4. रूट 76, बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी. लगातार विकेटों के गिरने के बावजूद इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बड़ती बुई नज़र आ रही है.

# हार्दिक पांड्या की गेंद पर शिखर धवन ने लपका शानदार कैच, पांड्या ने झटका दूसरा विकेट.

WICKET: को मिली चौथी सफलता, 31 रन बनाकर हुए आउट. 220/4.


35 ओवर:


# 35 ओवर के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम 205/3. जो रूट 63, बटलर 21 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद.

35वें ओवर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पूरे किए 200 रन. 200/3.

ने पूरा किया 18वां वनडे अर्धशतक. 188/3.

30 ओवर:

# 30 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 171/3. बटलर 8, जो रूट 44*. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने गंवाया कप्तान इयोन मोर्गन(28) का विकेट.

WICKET: को मिली तीसरी सफलता, कप्तान 28 रन बनाकर हुए रनआउट. 157/3.


25 ओवर:


# 25 ओवर में 6 के स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड टीम ने 150 रन किए पूरे.

# पारी के 25वें ओवर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 150 रन हुए पूरे.

20 ओवर:


# 20 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने बनाए 111/2. जोए रूट 19, मोर्गन 2*.  इंग्लैंड की टीम ने इस दौरान गंवाया जेसन रॉय का अहम विकेट.


15 ओवर:


# रविंद्र जडेजा ने दिलाई टीम इंडिया को दूसरी सफलता. जेसन रॉय 73 रन बनाकर हुए आउट. इंग्लैंड 108/2

# 18वें ओवर में इंग्लैंड की टीम के 100 रन हुए पूरे.  जेसन रॉय 68, रूट 17*

# ड्रिंक्स ब्रेक इंग्लैंड 99/1. जेसन रॉय 66, रूट 17*

15 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने बनाए 90/1. जेसन रॉय 62, रूट 13*

10 ओवर:


# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम की अच्छी शुरूआत, बनाए 67/1. जेसन रॉय 52, रूट 1*

# जेसन रॉय ने पूरा किया छठा वनडे अर्धशतक.

# नौवें ओवर में इंग्लैंड टीम के 50 रन हुए पूरे.

# जसप्रीत बुमराह की डारेक्ट हिट से टीम इंडिया को मिली सफलता.

WICKET: को मिली पहली सफलता, 9 रन बनाकर हुए रनआउट. 39/0.


5 ओवर:

# 5 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 28/0, इंग्लैंड की संभली हुई शुरूआत.

1 ओवर:

# पहले ओवर के बाद इंग्लैंड 6/0.

# जैसन रॉय ने चौके के साथ खोला खाता.

# कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को सौंपा पहला ओवर.

# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए जेसन रॉय और हेल्स.

# नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम.

---------------------------------------------------------------

TOSS: भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


भारतीय टीम: पहले वनडे में विराट, धोनी, शिखर, युवराज, लोकेश राहुल, अश्विन, जडेजा, बुमराह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्य, उमेश यादव.

इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक बॉल, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जोए रूट, आदिल राशिद, डेविड विले, मोईन अली.






----------------------------------------------------------------

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की तूफानी पारी जबकि जो रूट और जेसन रॉय के दमदार अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. मुकाबले की शुरूआत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के नवनिर्वाचित कप्तान विराट कोहली के फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करि दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 351 रनों का लक्ष्य दिया.

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने पारी की शुरूआत की. जेसन रॉय ने इंग्लैंड की टीम को ज़रूरत के मुताबिक शुरूआत दी और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे क्रिकेट में छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया. रॉय ने 12 चौकों की मदद से 61 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जबकि हेल्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोए रूट ने ज़रूरत के मुताबिक बल्लेबाज़ी करते हुए मिडिल ओवर्स में पारी को संभाला और बड़े स्कोर की तरफ बड़ाया. जो रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 95 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. पारी का असली तूफान आया अंतिम ओवरों में जब बेन स्टोक्स ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया. बेन स्टोक्स ने शानदार 62 रन बनाए. कप्तान इओन मोर्गन ने 28 रनों का योगदान दिया.

जबकि अंत में मोईन अली ने कुछ अहम शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को 350 रनों तक पहुंचाया.

टीम इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पाण्डया रहे जिन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता हाथ लगी. जबकि टेस्ट के स्टार आर अश्विन सबसे महंगे और बेअसर साबित हुए.