नई दिल्ली/सेंचुरियन: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने चार विकेट खोकर 8 गेंद पहले हासिल कर लिया. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा हाइनरिक क्लासेन का. अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हाइनरिक क्लासेन ने नाबाद 69 रनों की पारी खेल सबका दिल जीत लिया. भारत के तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर युजवेन्द्र चहल तक उनके निशान पर रहे. अपनी 30 गेंदों की पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन चौके और 7 गगनभेदी छक्के लगा कर भारत ले जीत छीन ली. चहल इस मुकाबले में खासे मंहगे साबित हुए और चार ओवर में 64 रन लुटा गए.
क्लासेन को कप्तान जे पी डुमिनी (नाबाद 64) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी की हर संभावना को खत्म कर दिया. क्लासेन ने पहले उनादकट को अपने निशाने पर लिया. आते ही ओवर में दो छक्के लगाकर पहले तो उन्होंने डकवर्थ-लुइस की किसी भी तरह की संभावना को खत्म किया और फिर भारत के हर गेंदबाज पर रन बटोरने शुरु कर दिए. लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल खास तौर पर उनके निशाने पर रहे. रिवर्स स्वीप के साथ विथ द स्पिन कवर के ऊपर से कई बेहतरीन शॉट खेले.
मैच जब साउथ अफ्रीका की झोली में जाता दिख रहा था तभी 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए उनादकट ने क्लासेन को धोनी के हाथों कैच करा कर राहत भरी सांस ली. कुछ देर बाद डेविड मिलर भी पांड्या की गेंद पर चलते बने लेकिन दूसरी तरफ डुमिनी कप्तानी पारी खेल रहे थे. लगातार गेंद पर छक्का लगाकर डुमिनी ने टीम को शानदार जीत दिला दी.
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मनीष पांडे के शानदार अर्धशतक शतक और धोनी की आतिशी पारी की मदद से 188 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. लंबे अर्से बाद धोनी के बल्ले से टी20 अर्धशतक भी निकाल और वो अपने पुराने रंग में नज़र आए. वहीं दूसरे छोर पर मनीष पांडे ने जमकर बल्लेबाज़ी की और 48 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों के साथ नाबाद 79 रन बनाए.
वहीं धोनी ने अपनी आतिशी पारी में 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाए और 52 रनों के साथ नाबाद रहे.
इन दोनों के अलावा सुरेश रैना (30) और शिखर धवन (24) ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने रोहित शर्मा के विकेट के बाद भारतीय पारी को संवारने का काम किया.
INDvSA: क्लासेन के कोहराम और डूमिनी की पारी से डूबी टीम इंडिया, 6 विकेट से मिली करारी मात
ABP News Bureau
Updated at:
22 Feb 2018 09:00 AM (IST)
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने चार विकेट खोकर 8 गेंद पहले हासिल कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -