RECORD: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में दोहराया गया 115 साल पुराना रिकॉर्ड
उससे पहले भी साल 1896 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान पर गेंदबाज़ों ने टेस्ट हर एक पारी में 6-6 विकेट झटक लिए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे अश्विन ने 41 रन देकर छह विकेट हासिल किए जिससे 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 35 . 4 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई. अश्विन ने अपने करियर में 25वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए.
यानि पिछली एक सदी से भी ज्यादा के वक्त में भी किसी अंतराष्ट्रीय मैच में ये कारनामा नहीं देखा गया.
क्रिकेट के इतिहास में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एमसीजी में साल 1902 में किसी टेस्ट मैच की चारों पारियों में गेंदबाज़ों ने 6-6 विकेट चटकाए थे.
इसके साथ ही इस मैच में एक ऐसा अनोखा फैक्ट सामने आया जो पिछले 115 सालों में कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच की चारों पारियों में किसी एक गेंदबाज़ ने 6-6 विकेट चटकाए.
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के जुझारू अर्धशतकों के बाद आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी रहा जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जोरदार वापसी करते हुए 75 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -