बेंगलुरू: पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. भारतीय टीम पूरे 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 313 रन बना सकी. भारत की तरफ से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 65 और अजिंक्य रहाणे ने 53 रनों की पारी खेली.


ऑस्ट्रेलिया की ओर सबसे सफल गेंदबाज केन रिचर्डसन रहे जिन्होंने ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. रिचर्डसन के अलावा कुल्टरनाइल को दो मिले जबकि पेट कमिंस और एडम जन्पा को एक-एक सफलता मिली.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रे्लिया टीम ने डेविड वार्नर (124) तथा एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी के दम पर पूरे 50 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए.


वार्नर ने 119 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं फिंच ने 96 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. यह जोड़ी जब तक मैदान पर खेल रही थी तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट गई ऑस्ट्रेलियाई उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां वह जाती दिख रही थी.


भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट लिए. जाधव ने एक विकेट लिया.