नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी पहली हैट्रिक ले ली है. बता दें कि टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत ने मैच को 50 रनों से जीत लिया.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 252 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन (92) कप्तान विराट कोहली ने बनाए. पारी की शुरूआत करने आए अजिंक्या रहाणे ने भी 55 रनों की शानदार पारी खेली.


253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 9 रन पर ही उसके दो बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (1) और कार्टव्रिट (1) पवेलियन लौट गए. बाद में कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और ट्रेविस हेड (39) ने पारी को संभाला, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और आखिर में 202 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई.


पारी के 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपने स्पिन का कुछ ऐसा जादू दिखाया कि करियर की पहली हैट्रिक ही ले ली. कुलदीप ने पहले मैथ्यू वेड (2) को अपना शिकार बनाया. उसके बाद एश्टन एगर (0) उनकी गेंद को समझने में नाकाम रहे और एलबीडब्ल्यू हुए और आखिर में पैट कमिंस (0) को धोनी के हाथों कैच आउट करवाकर कुलदीप ने अपनी हैट्रिक पूरी की.


खास बात ये है कि कुलदीप एकलौते ऐसे गेंदबाज भी बन गए हैं, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने के साथ-साथ वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में भी हैट्रिक ली है. साल 2014 में उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.


बता दें कि भारत के किसी गेंदबाज ने 16 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली है. कुलदीप से पहले ये कारनामा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह कर चुके हैं. उन्होंने साल 2001 में ईडन गार्डंस में खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी.