नई दिल्ली/पुणे: स्टीव ओकीफ (6/35) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली पारी 105 रनों पर समेट दी. जिसके साथ ही पिछले 2 सालों में ये भारत का सबसे कम स्कोर भी हो गया है. इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड भारतीय टीम 94 रन बनाकर ऑल-आउट हो थी.


घरेलू मैदान पर ये भारतीय क्रिकेट टीम का 11वां सबसे कम स्कोर है. इसके साथ ही भारतीय टीम के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है जो पिछले 85 सालों के भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ.


भारतीय टीम ने 11 रनों के अंतर अपने आखिरी 7 विकेट गंवाए और ऑल-आउट हो गई. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने महज़ 11 रनों के अंदर अपने 7 विकेट गंवा दिए हों.


भारतीय टीम के 7 विकेटों का पतन कुछ इस प्रकार हुआ. 94-4,95-5,95-6,95-7,98-8,101-9,105-10.


इससे पहले टीम इंडिया ने क्राइस्टचर्च के मैदान पर साल 1989/90 में टीम इंडिया ने 18 रनों के अंदर अपने 7 विकेट गंवाए थे.


इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये भी पहला मौका है कि टीम इंडिया ने महज़ 8 गेंदों के अदंर अपने 4 बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन जाते देखा हो.