कोलंबो: निदास T20 ट्राई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में आज भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे कोलंबो में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से उभरना चाहेगी.
इस सीरीज में विराज कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है, जबकि शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. पहले मुकाबले में धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार 90 रनों की पारी खेली थीं. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 0 पर आउट होने वाले रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
बांग्लादेश पर होगा दबाव
T20 मुकाबलों में बांग्लादेश का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम पर काफी दबाव रहेगा, क्योंकि वह पिछले 10 T20 मुकाबलों में से महज 1 जीत पाने में कामयाब रही हैं. बांग्लादेश की सबसे बड़ी मुश्किल ये भी है कि इस सीरीज में उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन अनफिट होने के चलते हिस्सा नहीं ले रहे हैं. शाकिब की गैरमौजूदगी में महमुदुल्लाह को टीम का कप्तान बनाया गया है.
भारत को गेंदबाजी में करना होगा सुधार
भारत के लिए इस मुकाबले में चिंता की एक वजह उसकी गेंदबाजी है. खराब गेंदबाजी के चलते ही भारतीय टीम 172 रनों के टारगेट को डिफेंड करने में नाकामयाब रही. ऐसे में इस मुकाबले को जीतने के लिए उसे अपने गेंदबाजी में सुधार करना होगा.
लय में नहीं है बांग्लादेश की बल्लेबाजी
वहीं बात अगर बांग्लादेश की करें तो उनकी बल्लेबाजी इन दिनों लय में नहीं है. पिछले एक साल में खेले गए 6 T20 मुकाबलों में उनकी टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही 100 से ज्यादा रन बना पाए हैं.
2016 के T20 विश्व कप में हुई थी दोनों की आखिरी भिड़ंत
आखिरी बार भारत और बांग्लादेश का मुकाबला 2016 के T20 विश्व कप में हुआ था. बेहद ही रोमांचक मैच को भारतीय टीम 1 रन से जीतने में कामयाब रही थी. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे, वहीं बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और रिषभ पंत (विकेटकीपर).
बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार मुश्फिकर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, अबु जायद, तास्किन अहमद, इमरूल कायेस, नुरूल हसन, मेहदी हसन, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, अबु हिदर रॉनी.
मुख्य खिलाड़ी नहीं ले रहे हिस्सा
साल 2006 से T20 क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया 12 साल में पहली बार इस फॉर्मेट में किसी ट्राएंगुलर या क्वाड्रेंगुलर सीरीज में हिस्सा ले रही है. कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस त्रिकोणीय श्रृंखला से विश्राम दिया गया है. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा.